बसिया : रेफरल अस्पताल बसिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया लाल मुमरू सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घायल चिकित्सक व पहाड़टोली निवासी विजय तिर्की बाइक से बसिया से कामडारा की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में बाघमुडा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से वे टकरा गये, जिससे वे घायल हो गये.
वहीं विजय तिर्की को हल्की चोटें आयी हैं. गश्ती के दौरान बसिया पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर इलाज के लिए घायलों को भरती कराया. जहां प्राथमिक इलाज होने के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए प्रभारी चिकित्सक को रिम्स रांची रेफर कर दिया था.