गुमला : मजदूरों के हित की रक्षा के लिए मजदूर दिवस विश्वस्तर पर मनाया जाता है. हम सभी मजदूर हैं. हमारे हक और अधिकार की रक्षा के लिए भारतीय संविधान में कई तरह के नियम बनाये गये हैं. कई तरह के प्रावधान हैं.
लेकिन जानकारी के अभाव में हम इसका सही तरीके से लाभ नहीं उठा पाते हैं. मजदूर संगठित होकर कार्य करेंगे तो उनसे उनका अधिकार कोई नहीं छीन सकता है. उक्त बातें पालकोट रोड स्थित केदार बगान में मजदूर दिवस के अवसर पर झारखंड मजदूर यूनियन संघ गुमला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कही.
नशापान से दूर रहें मजदूर : दिलीप
झारखंड मजदूर यूनियन संघ के संरक्षक दिलीप नाथ साहू ने कहा कि वर्तमान समय में नशापान समाज को खोखला कर रहा है. मजदूर अपनी दिनभर की मेहनत और गाढ़ी कमाई को नशा में खत्म कर देते हैं.
जिस कारण उनके घर की स्थिति खराब होती है. यदि लोग नशापान से दूर रहेंगे तो घर की स्थिति ठीक रहेगी और समाज का विकास होगा. कार्यक्रम में मजदूर भाइयों को अपने व परिवार के सुंदर संकल्प लेना चाहिए कि वे नशापान से दूर रहेंगे. श्री साहू ने कहा कि हमारे पिछड़ेपन का मुख्य कारण जानकारी का अभाव होना व नशापान करना है. उन्होंने सभी मजदूर भाइयों से नशापान से दूर रहने की अपील की.