22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: ग्रामीणों के सुख दु:ख में आगे रहती है झापा : एनोस

कार्यकर्ता सम्मेलन में झापा सुप्रीमो एनोस ने किरण व हंदू को जीताने की अपील की.13 गुम 1 में मंच पर बैठे एनोस, अशोक व प्रत्याशी सिसई. झारखंड पार्टी गुमला के तत्वावधान में सिसई प्रखंड के नागफेनी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने सिसई विस प्रत्याशी […]

कार्यकर्ता सम्मेलन में झापा सुप्रीमो एनोस ने किरण व हंदू को जीताने की अपील की.13 गुम 1 में मंच पर बैठे एनोस, अशोक व प्रत्याशी सिसई. झारखंड पार्टी गुमला के तत्वावधान में सिसई प्रखंड के नागफेनी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने सिसई विस प्रत्याशी किरण माला बाड़ा व गुमला विस प्रत्याशी हंदू भगत को जीताने की अपील करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन के मुद्दे पर झापा लड़ती है. सिसई व गुमला सहित सिमडेगा, कोलेबिरा, खूंटी, तोरपा, खिजरी और तमाड़ में हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसी भी राष्ट्रीय पार्टी ने गांवों के विकास के लिए नहीं सोचा. हमने कोलेबिरा और सिमडेगा क्षेत्र में विकास कर दिखा दिया है. हमें लोग आगे बढ़ा कर फंसाने का काम करते हैं. इसके बावजूद भी मैं पिछले चुनाव में जेल में रह कर भी जीत हासिल की. आज सारे लोग जान रहे हैं कि झापा ही एक ऐसी पार्टी है, जो ग्रामीणों के सुख दु:ख में आगे रहती है. इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत, सुफल उरांव, अरविंद भगत, किरण माला बाड़ा, हंदू भगत, महावीर साहू, यशोदा देवी, नंदलाल साहू, सत्यनारायण दीवान, बेनामी देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें