17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ :::: माओवादियों की मंशा नेक नहीं

चुनाव में डाल सकते हैं विघ्नगिरफ्तार जोनल कमांडर सुशील से पूछताछ के लिए दिल्ली से स्पेशल ब्रांच की टीम गुमला आयीप्रतिनिधि, गुमलाजिला में विधानसभा चुनाव में भाकपा माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए माओवादियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रायडीह व चैनपुर के सीमा पर भारी संख्या में […]

चुनाव में डाल सकते हैं विघ्नगिरफ्तार जोनल कमांडर सुशील से पूछताछ के लिए दिल्ली से स्पेशल ब्रांच की टीम गुमला आयीप्रतिनिधि, गुमलाजिला में विधानसभा चुनाव में भाकपा माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके लिए माओवादियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रायडीह व चैनपुर के सीमा पर भारी संख्या में माओवादी जमे हुए हैं. रायडीह थाना क्षेत्र के पारासीमा गांव में 50 की संख्या से ऊपर नक्सलियों को देखा गया है. इसकी जानकारी पुलिस को भी है. परंतु पुलिस चुनाव को देखते हुए कदम फूंक-फूंक कर आगे बढ़ा रही है. हालांकि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर सुशील गंझू के पकड़ाने के बाद माओवादी कुछ हताश हुए हैं. लेकिन उनकी जो तैयारी है, वह जारी है. इस बार माओवादी चैनपुर व रायडीह के बॉर्डर इलाके में पुलिस को क्षति पहुंचाते व चुनाव नहीं होने देने की रणनीति बनाये हैं. सुशील ने पुलिस को इस संबंध में कई जानकारी दी है. परंतु सुशील द्वारा चुनाव से संबंधित खोले गये राज के संबंध में पुलिस बताने से इंकार कर रही है. जब कि सुशील की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से स्पेशल ब्रांच की टीम गुमला आयी हुई है. वह सुशील से पूछताछ करेगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारासीमा इलाके में जो नक्सली देखे गये हैं. वह मारक दस्ता है. इसलिए उनकी मंशा नेक नहीं है. वे कुछ भी कर सकते हैं. प्रशासनिक महकमा खुशसुशील गंझू की गिरफ्तारी से गुमला जिला का प्रशासनिक महकमा खुश है. क्योंकि लोक सभा चुनाव जिस तरीके से शांतिपूर्ण हुआ था, इसबार विधानसभा चुनाव में माओवादियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की मंशा को लेकर प्रशासन सशंकित था. हालांकि पुलिस अभी भी क्षेत्र में नजर रखे हुए है. माओवादियों की हर गतिविधि के बारे में पता कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें