23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::::: एक सप्ताह बाद चालक का शव मिला

1 गुम 6 में, शव को देखते लोग.बिशुनपुर. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के मंजीरा बगीचाटोली निवासी धनु लोहरा के 15 वर्षीय बेटा रोहित लोहरा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. उसके गला, पैर व हाथ में काटने का निशान है. एक सप्ताह से वह लापता था. शनिवार को उसका शव बगीचा कोयनारी अंबा के समीप […]

1 गुम 6 में, शव को देखते लोग.बिशुनपुर. बिशुनपुर थाना क्षेत्र के मंजीरा बगीचाटोली निवासी धनु लोहरा के 15 वर्षीय बेटा रोहित लोहरा की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. उसके गला, पैर व हाथ में काटने का निशान है. एक सप्ताह से वह लापता था. शनिवार को उसका शव बगीचा कोयनारी अंबा के समीप झाडि़यों से मिला. शव नग्न अवस्था में था. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़कीबाजी में उसकी हत्या हुई होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता धनु लोहरा ने बताया की रोहित गाड़ी चलाता था. शनिवार को वह दीपावली पर्व को लेकर पिकनिक मनाने गांव के ही जंगल गया था. शाम को वह जंगल से लौटा. इसके बाद पुन: घर से घूमने के लिए निकल गया. इसके बाद वह नहीं लौटा. चूंकि रोहित गाड़ी चलाता था, इसलिए परिजनों ने सोचा की गाड़ी चलाने चला गया होगा. परंतु चार-पांच दिन होने पर जब वह नहीं आया, तो उसे परिजन खोज रहे थे. तभी मंजीरा बगीचाटोली से एक किमी दूर कोयनारी अंबा से उसका शव मिला. थाना प्रभारी मणीलाल राणा ने बताया कि हत्या किसने, कैसे व क्यों की है. इसका पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द हत्या के कारणों का पता चल जायेगा. थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें