डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड मुख्यालय के करनी पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय कडरवानी के वर्ग एक से पांचवीं तक के विद्यार्थी एक ही कमरे में पढ़ते हैं. यह विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है.
विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या 20 है. विद्यालय भवन में वर्ग एक से पांच कक्षा के लिए मात्र दो कमरे हैं, जिसमें से एक कमरे में दो वर्षो से विद्युत विभाग की सामग्री रखी हुई है. शिक्षक की अनुपस्थिति में विद्यालय संयोजिका बेरथा तिग्गा कक्षाएं संचालित करती हैं. शिक्षक की कमी व भवन की कमी के कारण कडरवानी विद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है.
इस संबंध में शिक्षक दिनेश महतो ने बताया कि विद्यालय भवन में विद्युत सामग्री को हटाने के लिए एक वर्ष पूर्व संबंधित विद्युत विभाग के ठेकेदार को कहा गया था. साथ ही इसकी जानकारी वार्ड सदस्य व पंचायत के मुखिया को दी गयी है. मगर विद्युत सामग्री हटाने के लिए किसी प्रकार को कोई पहल नहीं की जा रही है. विद्युत सामग्री से भरा कमरा विगत दो वर्ष से बंद पड़ा हुआ है.