बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित अकरी गांव की है घटना गांव में पंचायत लगा कर ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई, जुर्माना लगायाथाने में नहीं पहुंचा मामला, पीडि़ता का गांव में चल रहा इलाजप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना के अकरी गांव में गुरुवार को चार वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही चचेरे चाचा मनोरंजन कुजूर (17) ने दुष्कर्म किया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई की. शुक्रवार को भी गांव में पंचायत बुलायी गयी. जहां आरोपी को दोबारा पीटा गया. इसके बाद आरोपी के ऊपर जुर्माना लगा कर उसे छोड़ दिया गया. यह मामला थाने में नहीं पहुंचा है. पीडि़ता का इलाज गांव में निजी डॉक्टर से करायी जा रही है. उसकी स्थिति काफी खराब है. गुरुवार को दिन के एक बजे मनोरंजन अपनी चार साल की भतीजी को नहाने के बहाने पंडरा नाला के पास ले गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. पंडरा नाला के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे. उन लोगों ने बच्ची की आवाज सुन कर वहां पहुंचे. लोगों ने मनोरंजन का पकड़ लिया. इसके बाद उसे पीटते हुए गांव ले आये. शुरू में परिजन थाना जाना चाह रहे थे. लेकिन गांव के कुछ लोगों के कहने पर गांव में ही पंचायत बुला कर मामले को रफा दफा कर लिया गया. गांव से थाना की दूरी है अधिक : गांव के कुछ लोगों का कहना है कि अकरी गांव गुरदरी थाना में पड़ता है. गांव से थाना की दूरी 40 किमी है और वहां गाड़ी भी नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि गांव का मामला गांव में ही सुलटता रहा है. इसलिए मामले को थाने तक नहीं ले जाया गया.——-थाने में अभी इस प्रकार का कोई मामला नहीं आया है. किसी भी दुष्कर्म की घटना की सूचना भी नहीं दी गयी है. अगर थाने में मामला आता है, तो पुलिस दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. पीडि़त परिवार किसी के दबाव में न आकर थाने में रिपोर्ट कर सकते हैं. पुलिस पीडि़त परिवार के साथ है.मनीलाल राणा, थाना प्रभारी विशुनपुर
BREAKING NEWS
चचेरे चाचा ने चार साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित अकरी गांव की है घटना गांव में पंचायत लगा कर ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई, जुर्माना लगायाथाने में नहीं पहुंचा मामला, पीडि़ता का गांव में चल रहा इलाजप्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना के अकरी गांव में गुरुवार को चार वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही चचेरे चाचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement