17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुट में गोलीबारी व मारपीट, पांच घायल

एक युवक के कान में गोली लगी, चार युवक मारपीट में हुए घायल गुमला : शहर के गोकुल नगर पार्क के पीछे आनंद नगर में युवकों के दो गुट में गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई. इसमें पांच युवक घायल हो गये. इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति ठीक है. पुलिस ने सभी पांच […]

एक युवक के कान में गोली लगी, चार युवक मारपीट में हुए घायल

गुमला : शहर के गोकुल नगर पार्क के पीछे आनंद नगर में युवकों के दो गुट में गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई. इसमें पांच युवक घायल हो गये. इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति ठीक है. पुलिस ने सभी पांच घायलों का इलाज कराने के बाद हिरासत में ले लिया है. साथ ही घटनास्थल से गोली का खोखा व पिस्तौल की खोज की जा रही है.
समाचार लिखे जाने तक पिस्तौल नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद मुहल्ले के लोग डर गये थे. जानकारी के अनुसार घायलों में महली खड़िया के कान में गोली लगी है. गोली कान को छेदते हुए निकल गयी. सूरज उरांव के साथ मारपीट की गयी है. उसका सिर फट गया है.
सुजीत खड़िया के शरीर में जगह-जगह नोचने का निशान है. चंदन कुमार के गाल में चोट लगी है. उसके साथ भी मारपीट की गयी है. आदित्य सिंह का सिर फटा है. पिस्तौल छीना झपटी में उसके सिर में चोट लगी है. पुलिस ने सभी घायलों का इलाज कराने के बाद गुमला थाना में हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बड़ाइक मुहल्ला डीएसपी रोड निवासी महली खड़िया ने थाना को लिखित आवेदन सौंपा है. इसमें उसने कहा है कि वह अपने दोस्त चंदन कुमार के घर के साथ पार्क के पीछे बैठा हुआ था. करौंदी निवासी आदित्य सिंह अपने दोस्त काड़ा उरांव के साथ टेंपो से जा रहा था. तभी वहां से सुधीर खड़िया बाइक से गुजर रहा था.
साइड लेने के चक्कर में आदित्य व सुधीर में विवाद हो गया. मामला बिगड़ता देख महली खड़िया विवाद को सलटाने के लिए गया. तभी आदित्य पिस्तौल निकाल लिया और महली पर गोली चला दी. जिससे गोली महली के कान को छेदते हुए पार कर गयी. वहीं दूसरी तरफ से करौंदी निवासी आदित्य सिंह ने थाना में लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
आदित्य सिंह ने दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्त अमित सोरेंग के जन्म दिन मनाने के लिए पानी का बोतल लेकर गोकुल नगर जा रहा था. तभी शाम साढ़े चार बजे वह गोकुल नगर टावर के पास पहुंचा. पहले से मौजूद चंदन सिंह, महली खड़िया, सूरज उरांव व दो अन्य युवकों ने आदित्य को रोक कर रंगदारी मांगने लगे. जब विरोध किया, तो सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर घायल किया व महली खड़िया ने पिस्तौल निकाल कर मेरे ऊपर गोली चला दी.
मैं किसी प्रकार जान बचा कर भागा. उनलोगों ने मेरा मोबाइल भी लूट लिया है.इस संबंध में थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने कहा कि दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है. गोली चली है या नहीं. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभी दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लिया गया है. पिस्तौल नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें