कामडारा : कुरकुरा थाना क्षेत्र के तहत कुरकुरा-इचागुटू पथ पर पुलिस व वनकर्मियों ने संयुक्त रूप से छापामारी कर लकड़ी लदा एक पिकअप वैन (जेएच1 डीडी-1386) जब्त किया है. वहीं चालक छोटू बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त वाहन में 140 पीस साल व गम्हार की चिरान लकड़ी लदी थी.
वनपाल अंथोनी लकड़ा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी माफिया एक पिकअप वैन में लकड़ी लोड कर गुमला की ओर जाने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर कुरकुरा पुलिस के सहयोग से कुरकुरा-इचागुटू पथ पर रविवार की रात करीब नौ बजे घेराबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया.
पिकअप वाहन पालकोट निवासी भुवनेश्वर राम का है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि गुमला जिला के सीमावर्ती इलाकों में लकड़ी माफिया सक्रिय हो गये हैं. अब लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जायेगा. छापामारी में कुरकुरा थानेदार सदानंद सिंह, सुनील राम, नवल किशोर, भीखम उरांव, लिबनुस कुल्लू, राकेश कुमार मिश्र व पुलिस के जवान शामिल थे.