सिसई(गुमला) : सिसई के एक गांव में छह बच्चों के पिता साजिद अंसारी (45) ने 22 वर्षीय मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्कार किया. घटना सोमवार शाम की है. एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि दुष्कर्म को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने आरोपी साजिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, पीड़िता की पांच साल पहले शादी हुई थी, जो तीन माह में ही टूट गयी, तबसे वह अपने मायके में रह रही है. सोमवार शाम करीब पांच बजे पीड़िता रोजाना की तरह गांव के ही एक बागीचा में लकड़ी चुनने गयी थी. जहां साजिद ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच गांव की तीन महिलाएं बागीचा पहुंच गयी और आरोपी को देख लिया.