भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष सह ग्रामीण चिकित्सक की
घाघरा(गुमला) : घाघरा थानांतर्गत हुटार गांव में ग्रामीण चिकित्सक एवं भाजपा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर सिंह (60) की शुक्रवार की रात नकाबपोशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बेटे ओमप्रकाश सिंह को जम कर पीटा. घटना की सूचना पर जब शनिवार की सुबह को पुलिस पहुंची, तो आक्रोशित गांव के लोग शव को उठाने नहीं दे रहे थे. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
घटना को इस उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है. इसका खुलासा नहीं हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाकपा माओवादियों ने हत्या की है. शिवशंकर की हत्या से भाजपाइयों में रोष है और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
इस प्रकार घटी घटना : जानकारी के अनुसार शिवशंकर रात 8:30 बजे अपने घर पर सो रहे थे. घर का दरवाजा खुला था. जहां कुछ बच्चे बैठ कर टीवी देख रहे थे. तभी आठ हथियारबंद लोग घर के अंदर घुस कर शिवशंकर सिंह व उनके बेटे ओमप्रकाश सिंह को अगवा कर अपने साथ ले गये. 500 गज की दूरी पर ले जाने के बाद बेटे के सामने पिता को गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं ओम प्रकाश को मारपीट कर छोड़ दिया.
पहले पैसा मांगा, फिर गोली मारी: ओम प्रकाश ने बताया कि जो अपराधी आये थे, उनमें एक को छोड़ कर सभी अपने चेहरे पर नकाब लगाये हुए थे. सभी के पास हथियार थे. घटनास्थल पर अपराधियों ने उसके पिता से पैसे की मांग की, लेकिन पैसा नहीं दिये.
इसके बाद तीन फायरिंग की. जिसमें उसके पिता की मौत हो गयी. सभी लोग उग्रवादी लग रहे थे. वर्ष 2000 ई में घर में दो बार डकैती की घटना भी हुई थी.