बसिया (गुमला) : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार विजय सोरेंग की स्मृति में उनके पैतृक गांव फरसामा (बसिया) में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव और सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय लाठकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
उच्च विद्यालय कुम्हारी के प्रांगण में अमर शहीद हवलदार विजय सोरेंग की प्रतिमा का अनावरण कर समारोह शुरू किया गया. साथ ही पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि झारखंड से देश की सेवा में शहादत देने की गौरवशाली परंपरा रही है. इससे पूर्व भी झारखंड के 54 लोग शहादत दे चुके हैं.
शहादत की इस गौरवशाली परंपरा में उच्च विद्यालय कुम्हारी का अपना अलग स्थान है. शहीद विजय सोरेंग इस विद्यालय के दूसरे छात्र हैं, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान दे दी. शहीद विजय सोरेंग की याद में उच्च विद्यालय कुम्हारी में पुस्तकालय का भी अनावरण किया गया. डॉ दिनेश उरांव ने शहीद की जीवन वृत्त के साथ-साथ देश में फैले नक्सलवाद व आतंकवाद से लोगों को अवगत कराया और युवाओं से देशभक्ति की राह पर चलने का आह्वान किया.
144 पुस्तकालयों का निर्माण किया गया है : महानिरीक्षक
पुलिस महानिरीक्षक संजय आनंद लाठकर ने कहा कि पुस्तकालय में झारखंड बोर्ड की किताबें, प्रतियोगिता परीक्षा की किताबें, सीआरपीएफ के वीरगाथा सीरीज की पुस्तकें रखी गयी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में सीआरपीएफ की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत राज्य के दुर्गम इलाकों में 144 पुस्तकालयों का निर्माण किया जा चुका है.
400 लोगों का हुआ इलाज, 45 जवानों ने किया रक्तदान
इस मौके पर शहीद विजय सोरेंग की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों के अधिकारियों व जवानों द्वारा 45 यूनिट रक्तदान किया गया और पौधरोपण भी किया गया. वहीं, सीआरपीएफ द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया. इसमें सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने 400 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाओं का वितरण किया.
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक डीएस राठौड़, पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष सच्चर, पुलिस उपमहानिरीक्षक डीटी बनर्जी, कमांडेंट राजकुमार, कमांडेंट संजय कुमार सिंह, कमांडेंट एच रंजीत सिंह समेत सीआरपीएफ के कई अधिकारियों के अलावा शहीद के परिजन पिता वृष सोरेंग, माता लक्ष्मी देवी, पत्नी कर्मिला बा, पत्नी विमला देवी, पुत्र अरुण सोरेंग, बेटी बरखा सोरेंग, रेखा सोरेंग, बेटा राहुल सोरेंग, बेटी सृष्टि सोरेंग, भाई संजय सोरेंग आदि उपस्थित थे.