बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के बाहर सेरका गांव जाने के लिए ग्रामीणों ने सरकारी बांट जोहते-जोहते थक-हार कर रविवार को श्रमदान कर 700 फीट सड़क का निर्माण कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी थी. लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. अंत में ग्रामीण खुद एकजुट हुए और कुदाल उठा कर श्रमदान से सड़क बना डाला. गांव के पुनई भगत ने बताया कि श्रमदान से जिस सड़क का निर्माण हुआ है.
उक्त सड़क को विगत कई वर्षों से किसानों ने खेत बना डाला था. परंतु नक्शे के अनुसार उक्त सड़क का जिक्र आज भी नक्शे में मौजूद है. जिसे लेकर गांव में बैठक कर बीडीओ से मिल कर मामले की जानकारी देते हुए नक्शा के हिसाब से ग्रामीण मिल-जुल कर सड़क निर्माण किये हैं. इससे पूर्व भी कई सीओ को मामले की जानकारी दी गयी और नक्शे में जिक्र सड़क का निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया गया था. परंतु अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे.