गुमला : जिले से पलायन और मानव तस्करी को रोकने के लिए शनिवार को उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुई, जो देर शाम तक चली. इस दौरान बैठक में उपस्थित जिले के आला अधिकारियों ने पलायन और मानव तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए विभिन्न प्रकार की पहलुओं पर गहनता से चर्चा की गयी.
जिसमें विभिन्न प्रकार की रणनीतियां बनी. उन रणनीतियों पर अमल करते हुए कार्य करने और पलायन व मानव तस्करी पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव ने पलायन करने वाली 18 वर्ष से कम उम्र की युवतियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने पर बल दिया. उपायुक्त ने कहा कि पलायन करने वाली 18 वर्ष से कम उम्र की युवतियों को यदि स्थानीय स्तर पर ही स्वावलंबी बनाने का काम किया जाये, तो पलायन पर अंकुश लगाया जा सकता है.
इसके लिए युवतियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी भीमसेन टुटी. डीएसपी कैलाश करमाली, बसिया एसडीपीओ एजरा बोदरा, इंस्पेक्टर आरबी चौधरी, चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शंभु सिंह, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन तागरेन पन्ना, श्रम अधीक्षक चंद्रमोहन मिश्र सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में चर्चा के बाद पलायन और मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए मुख्यत: तीन निष्कर्षो पर ज्यादा बल दिया गया.