Advertisement
शिक्षा रूपी हथियार के साथ आगे बढ़ें
गुमला : गुमला शहर के जवाहर नगर स्थित विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित ज्ञानाश्रय बालगृह में सोमवार को डीसी शशि रंजन, डीएलएसए सचिव विनोद कुमार व सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह पहुंचे. जहां ज्ञानाश्रय की बच्चियों ने इनका स्वागत किया. डीसी व डीएलएसए सचिव ने ज्ञानाश्रय के संचालन की जानकारी ली. सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु […]
गुमला : गुमला शहर के जवाहर नगर स्थित विकास भारती बिशुनपुर द्वारा संचालित ज्ञानाश्रय बालगृह में सोमवार को डीसी शशि रंजन, डीएलएसए सचिव विनोद कुमार व सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह पहुंचे. जहां ज्ञानाश्रय की बच्चियों ने इनका स्वागत किया. डीसी व डीएलएसए सचिव ने ज्ञानाश्रय के संचालन की जानकारी ली.
सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने बाल विवाह का विरोध कर ज्ञानाश्रय आयी ऋतु कुमारी से डीसी को मिलवाया. सीडब्ल्यूसी चेयरमैन ने बताया कि बाल विवाह का विरोध करने पर सीएम ने ऋतु को एक लाख रुपया दिया था.
डीसी ने ऋतु से पूछा कि पढ़ लिख कर क्या बनोगी, इस पर ऋतु ने कहा कि वह पढ़ लिख कर शिक्षिका बनेगी. इसके बाद डीसी ने ज्ञानाश्रय की उन सात छात्राओं जो नर्सिंग करना चाहती है, उनसे मुलाकात की. डीसी ने उनसे नर्सिंग की जानकारी ली. वहीं ज्ञानाश्रय में दो बच्चियां श्वेता व शोभा की जानकारी वार्डन रूना सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि इसके पिता पुलिस में हैं, लेकिन इसकी मां की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद से बच्चियां अनाथ हैं. डीसी ने पढ़ लिख कर देश व राज्य का नाम रोशन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया. डीसी ने कहा कि आप परिवार से दूर हैं.
दुनिया में ऐसी कुछ अनहोनी घटनाएं होती है, जो हमें परिवार से दूर कर देता है, जिससे निराश होने की जरूरत नहीं है. उसे भूल कर नयी जिंदगी की शुरुआत करें. हमेशा खुश रहें. जितना आप खुश रहेंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे. आप अकेली हैं. आपके पास शिक्षा व हुनर ही वह हथियार है, जो आपको आगे बढ़ायेगा. आप पढ़ाई नियमित करें.
स्नातक की पढ़ाई करें. आप सबों के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था भी हम करेंगे. आप यहां से पढ़ कर नया मुकाम हासिल करें. बालगृह में रहना लक्ष्य नहीं, बाहर निकला लक्ष्य है. डीएलएसए सचिव विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा आवश्यक है. दुर्भाग्यवश आपलोग के साथ घटना हुई, जिसके कारण आप यहां हैं. यहां परिवार का माहौल मिला है. पढ़ाई पर ध्यान दें.
आपका जिला प्रशासन व डीएलएसए सहयोग करेगा. ज्ञानाश्रय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर वार्डन रूना सिंह, स्टार डीपीएस के निदेशक संदीप प्रसाद, अनु कुमारी, बचपन प्ले के निदेशक चंद्रशेखर गिरी, नीलूपा गिरी व सोनामिका कुमारी सहित ज्ञानाश्रय की बच्चियां मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement