30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : भाजपा अपने काम के आधार पर जीतेगी

गुमला : केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत रविवार को गुमला पहुंचे. वे सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद वे भगवान हनुमान की जन्म स्थली आंजनधाम गये. जहां पूजा-पाठ की. आंजन पंचायत के ग्रामीणों से मिल कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए. गांव के लोगों ने भी मंत्री को क्षेत्र की कुछ […]

गुमला : केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत रविवार को गुमला पहुंचे. वे सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद वे भगवान हनुमान की जन्म स्थली आंजनधाम गये. जहां पूजा-पाठ की. आंजन पंचायत के ग्रामीणों से मिल कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए. गांव के लोगों ने भी मंत्री को क्षेत्र की कुछ चुनिंदा समस्याओं से अवगत कराते हुए उसे दूर करने की मांग की.
लोगों ने मंत्री के कामों की प्रशंसा की. साथ ही मंत्री होते हुए भी क्षेत्र से लगातार जुड़ कर रहने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी. इससे पूर्व सुदर्शन भगत सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किये. मंत्री ने पत्रकारों से कहा है कि भाजपा अपने काम के आधार पर जनता के बीच शुद्ध छवि के रूप में बनी हुई है. अभी जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुआ है. उन राज्यों में भाजपा की जीत तय है. एक्जिट पोल में साफ है कि भाजपा जीत रही
है. कांग्रेस को हर राज्य में जनता नकार रही है.
केंद्र सरकार ने जिस प्रकार विकास के काम किये हैं. जनता के लिए योजनाएं चलायी जा रही है. उसका परिणाम है. जनता ने हर राज्य में भाजपा को खुल कर वोट दिया है. छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बननी तय है. कांग्रेस के लोग लाख दावे कर लें. कभी वे इन दो राज्यों में जीत नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी भाजपा की जीत होगी.
केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत से हम सरकार बनायेंगे. हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की पूरी टीम ने जनता के लिए कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. मैं जहां भी जा रहा हूं. जनता भाजपा को दोबारा जीताने की बात कर रही है. उन्होंने झारखंड सरकार के कामकाज को भी बेहतर बताया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में राज्य व केंद्र सरकार दोनों ने मिल कर कई योजनाएं संचालित की है. जिसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिल रहा है. अगर मैं लोहरदगा लोकसभा की बात करूं तो यहां कई बेहतरीन काम जनता के लिए हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें