31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसजी की जानकारी वेबसाइट पर भी

गुमला : सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, अवैध कब्जे को लेकर विरोध कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुनील केरकेट्टा का अनशन सोमवार को छठे दिन सीओ अलका कुमारी के लिखित आश्वासन के बाद खत्म हुआ. मो शमीम वारसी व राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. वार्ता के क्रम में […]

गुमला : सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, अवैध कब्जे को लेकर विरोध कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुनील केरकेट्टा का अनशन सोमवार को छठे दिन सीओ अलका कुमारी के लिखित आश्वासन के बाद खत्म हुआ.

मो शमीम वारसी व राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. वार्ता के क्रम में सीओ ने अनशनकारियों से कहा कि खाता नंबर 27 का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. उक्त जमीन की वीडियोग्राफी की जायेगी. साथ ही अनाधिकृत रूप से उक्त जमीन पर कब्जा दखल करने वालों को सूची बद्ध कर रिपोर्ट गुमला उपायुक्त को सौंपी जायेगी.

वहीं नागफेनी जलापूर्ति परियोजना के ओपन एयर फिल्टर प्लांट के समीप चल रहे प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के बारे में जिला सहायक खनन पदाधिकारी से रिपोर्ट की मांग की जायेगी. सीओ के आश्वासन के बाद सुनील केरकेट्टा ने कहा कि यदि जिला प्रशासन अपने किये गये वायदे से पीछे हटता है तो समस्या से राज्यपाल को अवगत कराया जायेगा.

मौके पर जेके भाई, मो शकील, मनोज तिर्की, तिजा उरांव, मो अफरोज, मो अजीम अंसारी, मो जावेद, मो नसीम, मो अनवर, मो सेराज, मो इम्तियाज आलम, कृष्णा तिर्की, मो अहमद, मो शकील कबाडी, उज्ज्वल दास, गुप्ता, मो कुरबान, मो कमरूद्दीन, मो तौफिक, मो गुलफान राय, श्यामसुंदर साहू, अमित वर्मा, मो इरफान अली, मो शैफ हसन, मो मंसुर, महेंद्र उरांव, सोनम सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें