झारखंड में दो राजकीय आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज एक साहेबगंज और दूसरा गुमला में हैं. गुमला में 2007 से कॉलेज संचालित है. सरकारी कागजों में भी गुमला का नाम है, लेकिन वर्तमान में गुमला में कॉलेज कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
यहां तक कि गुमला के अधिकारियों को भी फार्मेसी कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं है. जबकि हकीकत यह है कि सरकार ने गुमला में फार्मेसी कॉलेज खोला है, परंतु अब तक यह चालू नहीं हुआ है. 2007 में गुमला में कॉलेज खोला गया था और यह शहर से चार किमी दूर चंदाली स्थित पुराने आइबी भवन से संचालित होता था. उस समय कॉलेज के प्राचार्य गुमला में ही रहते थे. कॉलेज के नाम पर लाखों रुपये की सामग्री की भी खरीद हुई थी.
उस समय राजकीय आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा लेने वाले काउंसिल के फंक्शन में नहीं होने के कारण कॉलेज नहीं शुरू हुआ था. 2012 से कॉलेज शुरू होने वाला था, परंतु शुरू नहीं हुआ. कॉलेज के लिए सिर्फ पांच एकड़ 34 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो पायी है. सिलम घाटी के समीप जिला प्रशासन ने कॉलेज बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करायी है, परंतु भवन नहीं बना है.