गुमला सदर थाना क्षेत्र के टैसेरा गांव निवासी सोमारी उराईन (70 वर्ष) की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी. मृतका के पुत्र सुशील उरांव ने गांव के उनता उरांव के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना बुधवार सुबह आठ बजे की है. वहीं दूसरी ओर हत्या के आरोपी उतना उरांव ने बुधवार शाम साढ़े छह बजे गुमला थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी के जीजा नरेंद्र उरांव ने उतना को थाना में लाकर पुलिस को सौंप दिया.
नरेंद्र ने बताया कि उतना मानसिक रूप से बीमार है. इस कारण उसने हत्या की है. हत्या की कोई अन्य वजह नहीं है. वहीं दूसरी ओर पुत्र सुशील ने बताया कि घटना के वक्त मां घर पर अकेली थी. वह खेत में हल चला रहा था. दिन में करीब 11 बजे जब वह जब खेत से घर लौटा तो उसने अपनी मां को मृत पाया. गर्दन और सिर को टांगी से काटा गया था.