बसिया(गुमला) : पीएलएफआई के उग्रवादियों ने बसिया थाना के बोंडेकेरा गांव में सोमवार को दिनदहाड़े मुंशी रामकुमार सिंह (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुन दूसरे मुंशी व मजदूर वहां से भागकर जंगल में छिप गये थे. उग्रवादियों के जाने के बाद सभी मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे थे. रामकुमार को दो गोली पेट व सीने में मारी गयी है. महाराजगंज से द्वारसेनी तक सात किमी बन रही सड़क में वह मुंशी का काम करता था. उसका संबंध शांति सेना से भी था.
हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि संवेदक द्वारा लेवी नहीं देने या फिर शांति सेना का सदस्य होने के कारण रामकुमार की हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि रामकुमार महाराजगंज से चाय पीकर बोंडेकेरा के समीप बन रही सड़क के पास खड़ा था. तभी बाइक से तीन उग्रवादी पहुंचे और गोली मारकर चलते बने.