17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया में उग्रवािदयों ने मुंशी की गोली मारकर की हत्या

बसिया(गुमला) : पीएलएफआई के उग्रवादियों ने बसिया थाना के बोंडेकेरा गांव में सोमवार को दिनदहाड़े मुंशी रामकुमार सिंह (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुन दूसरे मुंशी व मजदूर वहां से भागकर जंगल में छिप गये थे. उग्रवादियों के जाने के बाद सभी मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे थे. रामकुमार को […]

बसिया(गुमला) : पीएलएफआई के उग्रवादियों ने बसिया थाना के बोंडेकेरा गांव में सोमवार को दिनदहाड़े मुंशी रामकुमार सिंह (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुन दूसरे मुंशी व मजदूर वहां से भागकर जंगल में छिप गये थे. उग्रवादियों के जाने के बाद सभी मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे थे. रामकुमार को दो गोली पेट व सीने में मारी गयी है. महाराजगंज से द्वारसेनी तक सात किमी बन रही सड़क में वह मुंशी का काम करता था. उसका संबंध शांति सेना से भी था.

हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि संवेदक द्वारा लेवी नहीं देने या फिर शांति सेना का सदस्य होने के कारण रामकुमार की हत्या की गयी है. बताया जा रहा है कि रामकुमार महाराजगंज से चाय पीकर बोंडेकेरा के समीप बन रही सड़क के पास खड़ा था. तभी बाइक से तीन उग्रवादी पहुंचे और गोली मारकर चलते बने.

मुंशी की हत्या की सूचना पर एसपी अंशुमान कुमार, एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बसिया थानेदार अशोक कुमार, कामडारा थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा गुमला में हो रहे क्राइम मीटिंग को छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस इलाके में छापामारी अभियान शुरू कर दी है.
मुंशी रामकुमार सिंह सड़क निर्माण करवा रहा था
तीन उग्रवादी बाइक से पहुंचे और दो गोली मार दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें