बुनाई के लिए खेत तैयार करने के दौरान वज्रपात गिरने से इरो फटकपुर निवासी सुखु उरांव की मौत.
Advertisement
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत
बुनाई के लिए खेत तैयार करने के दौरान वज्रपात गिरने से इरो फटकपुर निवासी सुखु उरांव की मौत. रात भर खेत में पड़ा रहा शव. शनिवार की सुबह परिजनों ने देखा. गुमला : सदर प्रखंड की बसुवा पंचायत के इरो फटकपुर गांव निवासी सुखू उरांव (45) की शुक्रवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने […]
रात भर खेत में पड़ा रहा शव. शनिवार की सुबह परिजनों ने देखा.
गुमला : सदर प्रखंड की बसुवा पंचायत के इरो फटकपुर गांव निवासी सुखू उरांव (45) की शुक्रवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. गुमला पुलिस ने यूडी केस दर्ज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि सुखू उरांव शुक्रवार की शाम करीब छह बजे बुआई के लिए खेत तैयार करने गया था. इसी क्रम में बारिश होने लगी. बारिश के बीच वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में वह आ गया और सुखू उरांव की मौत हाे गयी.
सुखू का शव रातभर खेत में ही पड़ा रहा. शनिवार की सुबह परिजन सुखू को ढूंढने निकले, तो खेत में उसका शव मिला. इधर, घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह उर्फ केडी सिंह पोस्टमार्टम रूम पहुंचे और परिवार वालों से मामले की जानकारी ली. श्री सिंह के अलावा बसुवा मुखिया गौरी उरांव, असनी मुखिया गौरी किंडो ने पीड़ित परिवार को प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा देने के लिए सीओ महेंद्र उरांव से मुलाकात की. सीओ ने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मृतक के परिवार को चार लाख का मुआवजा दिया जायेगा. इधर, जिप उपाध्यक्ष ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement