Advertisement
शौचालय निर्माण के लिए पैसे की कमी नहीं
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड सभागार में सोमवार को डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शौचालय निर्माण की समीक्षा के लिए प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक व जलसहिया के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बने व बनने वाले शौचालय निर्माण की पंचायतवार समीक्षा की गयी. डीसी ने […]
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड सभागार में सोमवार को डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शौचालय निर्माण की समीक्षा के लिए प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक व जलसहिया के साथ बैठक की. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बने व बनने वाले शौचालय निर्माण की पंचायतवार समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि डुमरी प्रखंड में 4615 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसे दो माह में पूर्ण करना है. दो माह में डुमरी प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करना है.
सभी मुखिया से कहा गया कि शौचालय निर्माण कराने के लिए जिले में राशि की कमी नहीं है. आप हर पंचायत के मुखिया लाभुकों की सूची के साथ राशि की मांग करें, राशि तुरंत भेज दी जायेगी. कहा गया कि जो मुखिया शौचालय निर्माण में कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसडीओ सत्यप्रकाश, बीडीओ सीमा कुमारी, प्रमुख जीवंती एक्का, प्रकाश एक्का, प्रभा तिर्की, रेखा मिंज, विवियाना कुजूर, बसंत भगत, देशबंधु प्रजापति, राजेंद्र जायसवाल, आशिक मीर व रवींद्र भगत सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
आदिवासी समिति का गठन जरूरी है : डीसी
डीसी श्रवण साय ने शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान आदिवासी विकास समिति के गठन के संबंध में सभी मुखिया से जानकारी ली. इस संबंध में करनी, मंझगांव, उदनी, खेतली, जैरागी व डुमरी पंचायत में गठन कार्य पूर्ण होने की बात सभी मुखिया ने कही. इस पर डीसी ने कहा कि सरकार ये समिति का गठन गांव के विकास के लिए कर रही है. ऐसा नहीं है कि इन समितियों के गठन होने से मुखियाओं का अधिकार छीन लिया जायेगा. समिति द्वारा आपके अधिकार व शक्ति छीनने की बात एक भ्रम है. इनके माध्यम से जो भी काम होगा, उसकी निगरानी मुखिया करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement