30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीनता व नम्रता को जीवन में जगह दें

गुमला : ख्रीस्त विश्वासियों के चल रहे पुण्य सप्ताह के तहत गुमला धर्मप्रांत की सभी 38 पल्लियों के ख्रीस्त विश्वासियों ने गुरुवार को पुण्य वृहस्पतिवार मनाया. इस अवसर पर सभी पल्लियों में सुबह जहां प्रात:कालीन वंदना की गयी, वहीं संध्या में पवित्र ख्रीस्तीयाग किया गया. गुमला के संत पात्रिक महागिरिजा में मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत […]

गुमला : ख्रीस्त विश्वासियों के चल रहे पुण्य सप्ताह के तहत गुमला धर्मप्रांत की सभी 38 पल्लियों के ख्रीस्त विश्वासियों ने गुरुवार को पुण्य वृहस्पतिवार मनाया.
इस अवसर पर सभी पल्लियों में सुबह जहां प्रात:कालीन वंदना की गयी, वहीं संध्या में पवित्र ख्रीस्तीयाग किया गया. गुमला के संत पात्रिक महागिरिजा में मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर सीप्रियन तथा सह अधिष्ठाता फादर प्रफुल्ल एक्का व फादर मुनसन बिलुंग ने ख्रीस्तीयाग कराया. इस अवसर पर गुमला पल्ली के 12 प्रचारकों का पैर धोया गया. मौके पर फादर सीप्रियन ने कहा कि आज के दिन ही प्रभु यीशु ने अपने चेलों (शिष्यों) का पैर धोकर दीनता और नम्रता का संदेश दिया था. मनुष्यों के प्रति सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का बोध कराया था. आज का दिन परम प्रसाद के स्थापना का दिन है. आज के दिन ही प्रभु यीशु ने परम प्रसाद की स्थापना रखी थी.
ईश्वर ने ही इस संसार की सभी चल और अचल चीजों का निर्माण किया. मनुष्य, पशु-पक्षी, पेड़, धरती व भोजन सभी चीजें बनायी, ताकि मनुष्य का जीवन-यापन अनवरत चलता रहे. आज के दिन ही पुरोहित की स्थापना हुई, ताकि पुरोहित मनुष्यों को बता सके कि ईश्वर से हम हैं. पुरोहित ही ईश्वर से मनुष्यों के लिए प्रार्थना करते हैं और मनुष्यों का पवित्रीकरण करते हैं.
आज के दिन ही ईश्वर ने प्रेम की स्थापना की और लोगों को क्षमा करने का पाठ पढ़ाया, ताकि सभी मनुष्य सुखमय जीवन-यापन कर सके. इसलिए आज का दिन हम सबों को ईश्वर को धन्यवाद देने का दिन है. इससे पूर्व प्रात:कालीन वंदना में यूसी गुमला ने संचालन व वेदी श्रृंगार किया. वहीं कामिल डुंगडुंग ने पहला पाठ व स्टेला तिर्की ने दूसरा पाठ पढ़ा.
मौके पर फादर अमृत तिर्की, फादर रोशन, फादर नीलम, फादर जोन, फादर अगस्तुस, फादर अमृत मिंज, फादर रामू, रेक्टर फादर ख्रिस्टोफर लकड़ा, फादर अनुरंजन हासा पूर्ति, फादर हेमलेट, फादर विजय, फादर मनोहर खोया, फादर मंजीत, फादर अनिल सोरेंग, फादर रविभूषण खेस, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर इग्नेश, सिस्टर मरिया स्वर्णलता कुजूर, सिस्टर हिरमीना लकड़ा, सिस्टर सुचिता, सिस्टर मेरी, सिस्टर मरियाना, सिस्टर अन्ना निर्मला तिर्की, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर अलबेनिया, सिस्टर सविता, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर ज्योति, सिस्टर रेजीनस, सिस्टर लिमस, सिस्टर मंगला, काथलिक सभा के अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, सचिव इरेनियुस मिंज, महिला काथलिक सभा की सभानेत्री फ्लोरा मिंज व उपसभानेत्री जयंती तिर्की सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें