कामडारा : कामडारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चामा उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनो आरोपियों चिंतामणि केरकेट्टा, नागो टोपनो व पौलुस बारला को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि चिंतामणि केरकेट्टा का पूर्व में अपने गांव के ही चामा उरांव का प्रेम प्रसंग था.
Advertisement
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार
कामडारा : कामडारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चामा उरांव हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनो आरोपियों चिंतामणि केरकेट्टा, नागो टोपनो व पौलुस बारला को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि चिंतामणि केरकेट्टा का पूर्व में अपने गांव के ही चामा उरांव का प्रेम प्रसंग था. […]
चामा के घर में दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे. चिंतामणि को चामा के माता-पिता पसंद नहीं करते थे और हमेशा प्रताड़ित करते थे. दो वर्ष पहले चिंतामणि को चामा ने बुरी तरह पीट कर घर से निकाल दिया था. इसके बाद चिंतामणि दिल्ली चली गयी थी. दो वर्ष दिल्ली में काम करने के बाद गत वर्ष जून माह में वह अपने गांव लौटी थी और सोनमेर गांव निवासी नागु टोपनो से शादी कर ली थी.
फरवरी माह में पत्थर खरीदने चामा सोनमेर गांव जाकर नागु टोपनो को धमकी दी कि तुम मेरी पत्नी से क्यों शादी की. उसने दोनों को धमकी दी थी. इसी कारण उपरोक्त लोगों ने प्रतिशोध की भावना से चामा की हत्या की योजना बनायी थी. 20 फरवरी को चिंतामणि अपनी बहन के माध्यम से चामा को मिलने के बहाने रात में गांव के बाहर कुएं के पास बुलायी थी, जहां घात लगाये नागु टोपनो व पौलुस बारला ने टांगी से प्रहार कर चामा की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया. छापामारी में महताब खां, इमानुएल कोंगाड़ी सहित पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement