Advertisement
पांच घरों को ध्वस्त कर चट कर गया अनाज
जारी(गुमला) : जारी प्रखंड के श्रीनगर, सरनाटोली एवं तिलइटोली गांव में एक हाथी ने जम उत्पात मचाया. हाथी ने इन गांवों में पांच घरों को ध्वस्त कर घर में रखा अनाज खा गया. बताया गया कि हाथी सबसे पहले तिलक्षटोली गांव में रात करीब 7:30 बजे प्रवेश किया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर रात करीब […]
जारी(गुमला) : जारी प्रखंड के श्रीनगर, सरनाटोली एवं तिलइटोली गांव में एक हाथी ने जम उत्पात मचाया. हाथी ने इन गांवों में पांच घरों को ध्वस्त कर घर में रखा अनाज खा गया.
बताया गया कि हाथी सबसे पहले तिलक्षटोली गांव में रात करीब 7:30 बजे प्रवेश किया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर रात करीब आठ बजे हाथी गांव के गंझू नगेशिया के घर पहुंच कर उसे ध्वस्त कर दिया. घर में रखा एक क्विंटल धान चट कर गया. इसके बाद ग्रामीण हाथी को श्रीनगर जंगल की ओर खदेड़ने में सफल हुए. हाथी लगभग 12 बजे श्रीनगर गांव पहुंच कर उपेंद्र सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी तरह उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी.
इसके बाद हाथी ने योंगेंद्र प्रताप शाहदेव के घर की दीवार को तोड़ दिया. बगान में लगी फसलों को रौंद डाला. इसी क्रम में श्रीनगर के पारा शिक्षक रणविजय सिंह के घर व घेराबंदी को भी ध्वस्त कर दिया. सरनाटोली गांव के कजरू मुंडा के घर की दीवार तोड़ दिया और लगभग 30 किलो मकई, एक बोरा धान व 50 किलो आलू खा गया. हाथी लगभग एक घंटा तक उत्पात मचाने के बाद भूथी जंगल की ओर चला गया. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया दिलीप बड़ाइक व वन विभाग के सदस्य गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement