23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घरों को तोड़ा

कोंसा व सुरहू में जंगली हाथियों का उत्पात जारी कामडारा : कोंसा व सुरहू पंचायत के विभिन्न गांवों में इन दिनो जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों का झुंड रात को गांव में प्रवेश कर जाता है. इस दौरान हाथी घरों को निशाना बनाते हैं और अनाज चट कर जाते हैं. सोमवार की रात […]

कोंसा व सुरहू में जंगली हाथियों का उत्पात जारी
कामडारा : कोंसा व सुरहू पंचायत के विभिन्न गांवों में इन दिनो जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों का झुंड रात को गांव में प्रवेश कर जाता है. इस दौरान हाथी घरों को निशाना बनाते हैं और अनाज चट कर जाते हैं. सोमवार की रात कोंसा पंचायत के कोंसा गाढ़ाटोली में कल्याण केरकेट्टा के दो घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं नुवास केरकेट्टा के घर को ध्वस्त कर घर में रखा 25 किलो चावल चट कर गया.
इसके अलावा अरहरा, डांटटोली में कामुएल बारला के दो घर, दानियल बारला व अरहरा बाजारटांड़ के समीप आधा दर्जन ग्रामीणों का घर ध्वस्त कर दिया.
सूचना मिलने पर मुखिया एस्थेर टोपनो ने मंगलवार को गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद मुखिया ने सीओ प्रीति सिन्हा से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी. सीओ ने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग से पत्राचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें