कामडारा : गुमला एसपी अंशुमान कुमार शुक्रवार को कामडारा थाना पहुंचे. साथ में एएसपी सरोज कुमार व एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर थे. एसपी ने भ्रमण के क्रम में कुरकुरा, बानपुर व रेड़वा पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस पिकेट में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली. समस्याओं को यथा संभव दूर करने का आश्वासन दिया. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में शांति बहाल करना है. इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है.
कामडारा में अक्सर डायन-बिसाही के मामले में महिलाओं की निर्मम हत्या हो रही है. यह बिल्कुल गलत है.
डायन-बिसाही मन का भ्रम है. एसपी ने कहा ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी जायेगी. कानून की जानकारी रहने से लोग अापराधिक कार्य नहीं करेंगे और गांव में अमन चैन बना रहेगा. शराब के खिलाफ महिलाओं के आंदोलन में पुलिस सहयोग करेगी. वहीं क्षेत्र मे शांति बहाल के लिए पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन व अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया. वहीं जल्द ही नये थाना भवन में थाना शिफ्ट होने की बात कही. मौके पर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे.