गुमला : इ-पॉश मशीन काम नहीं करने के बाद भी अब जनवितरण प्रणाली के दुकानों से कार्डधारियों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा. इससे पहले इ-पॉश मशीन में कार्डधारी की अंगुली का निशान लिया जाता था. अंगुली का निशान मैच करने के बाद कार्डधारी को राशन सामग्री दी जाती थी. लेकिन अब यदि इ-पॉश मशीन काम नहीं कर रहा हो, तो जनवितरण प्रणाली का दुकानदार रजिस्टर संधारण कर कार्डधारी को राशन सामग्री देगा. इसके लिए सदर बीडीओ शंकर एक्का ने सदर प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया है.
बीडीओ ने कहा कि राशन वितरण में लापरवाही नहीं चलेगी. यदि ई-पॉश मशीन काम नहीं करता है, तो रजिस्टर मेंटेन कर कार्डधारी को राशन दें. राशन दुकान तक पहुंचने वाले सभी कार्डधारियों को समय पर राशन सामग्री उपलब्ध करायें. इस दौरान बीडीओ ने जिन लोगों का अब तक राशन कार्ड नहीं बना है, वैसे लोगों को भी दुकानदारों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. कहा कि गरीब हो अथवा अमीर, सबों के लिए अलग-अलग कार्ड बनना है.
जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है, उसका आवेदन जमा लें और प्रखंड मुख्यालय में जमा करें. इसमें स्थानीय प्रबुद्धजनों का भी सहयोग लें. बैठक में उपप्रमुख सिकंदर कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ सिंह सहित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे.