गुमला: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी ने बुधवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप पेट्रोलियम पदार्थों में हुई मूल्य वृद्धि को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि रघुवर सरकार आम जनता का शोषण कर रही है. जनहित में उनका कोई ध्यान नहीं है. देश में जीएसटी लागू कर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता पर अधिक बोझ डाल दिया है. राज्य सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों मूल्य में वृद्धि कर जनता का खून चूसने का काम कर रही है.
इसे झामुमो कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. सड़क से लेकर सदन तक झामुमो आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. मजदूरों का पलायन जारी है. वहीं सिमडेगा व धनबाद में भूख से दो मौत हो चुकी है. उसके बाद भी सरकार गरीबों के हित में कोई कदम नहीं उठा रही है. धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
मौके पर रंजीत सिंह, मो ग्यास अली, सोमरा उरांव, सोहन महली, सोमरा एक्का, सूरज एक्का, चंद्र उरांव, प्रवीण उरांव, रोघा उरांव, मो आरिफ अंसारी, संजय सिंह, राधिका देवी, दशमीदेवी, बसंती देवी, फूल देवी, कौशल्या देवी, तारामुनी देवी, पुष्पा एक्का, इलियाजर मिंज, विनय प्रकाश बाड़ा, मनोज तिर्की, दीपक लकड़ा व संदीप एक्का सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.