Advertisement
डायन कह कर हत्या की धमकी, डर से गांव छोड़ा
बसिया(गुमला). बसिया थाना के ओकबा गांव निवासी कमला देवी उर्फ छेंदो ने एसपी चंदन कुमार झा से ग्रामीणों की शिकायत करते हुए अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी से कहा है कि उसे डायन कह कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में उसने गांव […]
बसिया(गुमला). बसिया थाना के ओकबा गांव निवासी कमला देवी उर्फ छेंदो ने एसपी चंदन कुमार झा से ग्रामीणों की शिकायत करते हुए अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
एसपी से कहा है कि उसे डायन कह कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में उसने गांव के 19 महिला व पुरुषों के खिलाफ शिकायत की है. धमकी मिलने के बाद कमला अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़ कर छिपते फिर रही है. शुक्रवार को कमला अपनी मां पालटो देवी और पिता बिरसा उरांव के साथ एसपी से मिलने पहुंची थी. जहां कमला ने बताया कि वह शादीशुदा है. सिमडेगा जिला के सरलोंगा गांव निवासी गणेश उरांव से उसकी शादी हुई है.
कुछ दिन पूर्व उसके पेट में दर्द उठा था, जिसका इलाज कराने के लिए वह अपने मायके ओकबा में आयी थी. मायके आने पर पता चला कि गांव के कुछ लोग उसके माता-पिता पर डायन-बिसाही करने का आरोप लगा कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिस कारण माता-पिता गांव छोड़ कर चले गये हैं.
इसी बीच 28 सितंबर की सुबह लगभग आठ बजे गांव के 19 महिला व पुरुष कमला को घर से निकाल कर घसीटते हुए गांव के अखड़ा में ले जाकर शाम पांच बजे तक धूप में खड़ा रखा और माता पालटो देवी व पिता बिरसा उरांव के बारे में पूछताछ करने लगे. कमला ने बताया कि वे लोग घर छोड़ कर भागने के लिए कह रहे थे. घर नहीं छोड़ने पर जान से मार कर दफनाने की धमकी दे रहे थे.
इसी बीच गांव के किसी ग्रामीण द्वारा बसिया पुलिस को सूचना दिये जाने पर पुलिस गांव पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने अखरा में पूजा करने की बात कह कर पुलिस को लौटा दिया. कमला ने बताया कि एक माह पहले ही उसके माता-पिता ने गांव के 10 लोगों के खिलाफ बसिया थाना में आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement