17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ समाज के निर्माण में महिलाएं आगे आयें : स्पीकर

सिसई: महिलाएं स्वच्छ समाज के निर्माण में भागीदारी निभा रही हैं. महिलाएं आजीविका महिला संगठन के माध्यम से समृद्ध हो रही है. ये बातें स्पीकर दिनेश उरांव ने मंगलवार को कही. वे रोशनपुर स्थित विज्ञान कक्ष में आयोजित आजीविका महिला कलस्टर संगठन मुरगू कार्यालय के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

सिसई: महिलाएं स्वच्छ समाज के निर्माण में भागीदारी निभा रही हैं. महिलाएं आजीविका महिला संगठन के माध्यम से समृद्ध हो रही है. ये बातें स्पीकर दिनेश उरांव ने मंगलवार को कही. वे रोशनपुर स्थित विज्ञान कक्ष में आयोजित आजीविका महिला कलस्टर संगठन मुरगू कार्यालय के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सिसई में 1200 सखी मंडल का गठन हुआ है. सखी मंडल सही रूप से काम करे. साथ ही बैक से लेनदेन का संबंध स्थापित करें. आज के समय में महिला समूह सोलर लाइट का निर्माण कर रहा है. लाह की खेती सहित कई तरह के रोजगार उन्मुख कार्य से महिलाएं जुड़ रही हैं.

निश्चित ही मेहनत रंग लायेगी. उन्होंने कहा कि गुमला जिले में 93 नव प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिये गये है. वह स्कूल भवन खाली पड़ा हुआ है. शिक्षा सचिव से बात कर खाली भवन को महिला आजीविका संगठन को दिलाया जायेगा. सिसई विस क्षेत्र में 55 पंचायत है, जिसमें 12 से 13 महिला कलस्टर होगा, जिसका अपना भवन होगा. 31 मार्च 2018 तक सभी सखी मंडलों को बैठने के लिए दरी दी जायेगी. आंध्र प्रदेश से आयी दो बहने रामा देवी व ईश्वरी देवी सिसई प्रखंड में एक माह तक चारो कलस्टर के महिला संगठन को प्रशिक्षित करेंगी. कार्यक्रम का संचालन रिजवाना खान ने किया. मौके पर भूपन साहू, मनीषा, कृष्णा उरांव, श्याम सुंदर महतो, हेमा गुप्ता, बीनू उरांव, शोभा देवी, मनु देवी, नवल किशोर महतो, सुधा देवी, घनश्याम साहू, रुक्मिणी देवी, सुनीता देवी व मेरी लकड़ा सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें