23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो जिला समिति गुमला की बैठक, बंधु तिर्की ने कहा गलत नीति बनानेवाली सरकार को उखाड़ फेंके

गुमला: झारखंड विकास मोरचा जिला समिति गुमला की बैठक मंगलवार को ज्योति संघ में हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा ने की. मुख्य अतिथि मोरचा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में गलत नीति बनाने वाली सरकार को उखाड़ फेंके. वर्ष 2019 में झाविमो की सरकार बनायें. वर्तमान सरकार ने स्थानीय […]

गुमला: झारखंड विकास मोरचा जिला समिति गुमला की बैठक मंगलवार को ज्योति संघ में हुई. इसकी अध्यक्षता मोरचा जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा ने की. मुख्य अतिथि मोरचा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में गलत नीति बनाने वाली सरकार को उखाड़ फेंके. वर्ष 2019 में झाविमो की सरकार बनायें.

वर्तमान सरकार ने स्थानीय नीति बना कर यहां के बेरोजगारों की नौकरी छीन ली है. जल, जंगल, जमीन व गैरमजुरूआ जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया है. बाहरी कंपनी को लाकर पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कराया जा रहा है, जो झारखंड के मूलवासी व आदिवासियों के लिए घातक है. वर्तमान सरकार बाहरी लोगों को झारखंड में बसाने का काम कर रही है.

जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा ने कहा कि रघुवर सरकार लोगों को छलने का काम कर रही है. सरकार बाहरी कंपनी को बसा कर यहां के लोगों को धोखा देने का काम कर रही है. इस अवसर पर झाविमो में निलेश तिर्की, गुलशन मिंज, डेनियल तिर्की, आशीष सुरीन, आजाद राम संयासी, पुनित कंडुलना, निशांत कुमार राजेश्वर राम व रितेश रामन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर महेंद्र उरांव, महीप उरांव, गोविंदा टोप्पो, जहांगीर आलम, सुशील गोस्वामी, महेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश उरांव, पवन कुमार भगत, कृष्णा बड़ाइक, महेंद्र भगत, महादेव बड़ाइक, संजय कुमार भगत, कमलेश भगत, एलन उरांव, राजू उरांव, शकील खान, राजेश कुमार देवघरिया, माइक्ल एक्का, नेहा, भिखराम उरांव, सुखराम उरांव, रामचंद्र ठाकुर, दिलेश्वर उरांव, महेंद्र लोहरा, विश्राम भगत, बुधमान उरांव, सुनील उरांव, बोलवा उरांव, मो नाजीर, नीलम बेक, रंजीत साहू, जुगेंद्र उरांव, मोहन लाल उरांव, अनिल गोप, राजू साहू व गुलशन मिंज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें