युवक को अधिवक्ताओं ने पीटा अस्पताल में भरती
गुमला : अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण प्रसाद गुप्ता के साथ उनके ही रिश्तेदार लक्ष्मण नगर निवासी संतोष सोनी ने बार भवन में घुस कर मारपीट की. हल्ला होने पर अधिवक्ताओं ने मारपीट कर रहे युवक संतोष सोनी की जम कर धुनाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया.
सूचना मिलने पर सदर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी दल-बल के साथ बार एसोसिएशन भवन पहुंचे. डीएसपी ने घायल संतोष सोनी को अपने वाहन से सदर अस्पताल ले गये.
क्या है घटना : घटना के संबंध में अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि संतोष की पत्नी मेरी ममेरी बहन है.30 जून को बेड़ो में मेरे मामा के लड़के की शादी थी. शादी में संतोष व उसकी पत्नी भी गये थे, जहां उन दोनों में विवाद हुआ. समझाने के बाद मामला शांत हो गया था. वहीं शादी के बाद संतोष की पत्नी सिसई में रहने वाले ममेरा भाई के घर पर रूक गयी. एक जुलाई को संतोष ने फोन कर मुझसे गाली गलौज की थी. दो जुलाई को उसकी पत्नी जब घर लौटी, तो संतोष ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.
इस बात की जानकारी ममेरा भाई ने फोन पर मुझे दी. कहा कि हम सुलह कराने आ रहे हैं. समय दीजियेगा. इसके बाद बुधवार की सुबह 10:30 बजे संतोष बार भवन में मेरे पास आया. उसने कहा कि तुमने मेरी बीवी को हमसे अलग कर दिया है.
इतना कहते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा. इसे देख कर मेरे बगल के अधिवक्ता डीएन ओहदार बीच बचाव करने आये, तो उसने उनके साथ भी मारपीट की. हल्ला होने पर सभी अधिवक्ता जुटे और संतोष की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया.