Advertisement
जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या
भरनो : भरनो थाना क्षेत्र के कुसुमबहा गांव में जमीन विवाद में 60 वर्षीय इग्नेश कुजूर की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. इग्नेश के छोटे भाई हबील कुजूर व भतीजे अशोक कुजूर ने उसकी (इग्नेश) की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में […]
भरनो : भरनो थाना क्षेत्र के कुसुमबहा गांव में जमीन विवाद में 60 वर्षीय इग्नेश कुजूर की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. इग्नेश के छोटे भाई हबील कुजूर व भतीजे अशोक कुजूर ने उसकी (इग्नेश) की हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी आलुसिया कुजूर ने बताया कि हबील गांव में ही रहता है, जबकि अशोक रांची के टाटीसिलवे में रह कर मजदूरी करता है. गुरुवार को जमीन का बंटवारा होना था, इसलिए अशोक गत बुधवार को ही गांव आ गया था. बुधवार की रात इग्नेश घर के आंगन में बैठा हुआ था. इसी दौरान हबील व अशोक घर आये और जमीन बंटवारे को लेकर बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर हबील व अशोक ने पास पड़े पत्थर से इग्नेश के सिर पर कई बार प्रहार किया.
गंभीर चोट लगने से इग्नेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement