23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी छिपे बैंक को बिजली देने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड के गोपीचक का है मामला शनिवार को शॉर्ट सर्किट तार जलने पर भड़के ग्रामीण संवेदक से मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन, आपूर्ति बंद करने की मांग बसंतराय : बसंतराय के गोपीचक गांव में जेनरेटर संचालक द्वारा चोरी छिपे बैंक को बिजली देने पर शनिवार को ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते […]

प्रखंड के गोपीचक का है मामला

शनिवार को शॉर्ट सर्किट तार जलने पर भड़के ग्रामीण
संवेदक से मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन, आपूर्ति बंद करने की मांग
बसंतराय : बसंतराय के गोपीचक गांव में जेनरेटर संचालक द्वारा चोरी छिपे बैंक को बिजली देने पर शनिवार को ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति बंद करने की मांग की. ग्रामीण बजरंगी पासवान, सुलेमान आलम, संजय भगत, मनीरूद्दीन, बिहारी दास, विजय भगत, दीपक पासवान, अभिषेक भगत, मुन्ना भगत ने बताया कि गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है. अधिक लोड होने के कारण छह माह पूर्व ट्रांसफॉर्मर जल गया था.
काफी मशक्कत के बाद नया ट्रांसफॉर्मर लग पाया है. बताया कि बैंक प्रबंधक द्वारा संवेदक विपुल भगत को जेनेरेटर से आपूर्ति लेने के लिए राशि का भुगतान किया जाता है. बैंक के अंदर बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. बावजूद संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से आपूर्ति दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें