17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे बाधित रही जिला मुख्यालय की बिजली आपूर्ति

सोमवार शाम हल्की बारिश के बाद गुल हुई थी बिजली उमस भरी गरमी में पूरे रात परेशान रहे शहरवासी गोड्डा : गोड्डा जिले में बिजली आपूर्ति सुधर नहीं रही है. सोमवार शाम हल्की बारिश के बाद पूरी रात बिजली गायब रही. विभाग को केवल बिजली आपूर्ति बंद करने का बहाना मिलना चाहिए. फिर क्या घंटों […]

सोमवार शाम हल्की बारिश के बाद गुल हुई थी बिजली

उमस भरी गरमी में पूरे रात परेशान रहे शहरवासी
गोड्डा : गोड्डा जिले में बिजली आपूर्ति सुधर नहीं रही है. सोमवार शाम हल्की बारिश के बाद पूरी रात बिजली गायब रही. विभाग को केवल बिजली आपूर्ति बंद करने का बहाना मिलना चाहिए. फिर क्या घंटों टाउन फीडर में पावर कट कर दी जाती है. सोमवार की देर शाम शहरी क्षेत्र में हल्की हवा के साथ बारिश होने पर 12 घंटे तक शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित कर दी गयी. इस कारण से पूरी रात शहरवासियों को उमस भरती गरमी में परेशानी का सामना करना पड़ा है. शहर के लोगों ने कहा कि पूरे राज्य में गोड्डा की बिजली व्यवस्था काफी लचर हो गयी है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
. खासतौर पर पावर कट होने पर घर घर में रातों को नींद से जग कर छोटे-छोटे बच्चे रोते चिल्लाते हैं. बिजली के कारण बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. रातों में बच्चों की नींद खराब हो रही है. सुबह स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करने के समय क्लास रूम में सो जाते हैं. वहीं, पावर कट होने से गृहणियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इधर, इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल वर्णवाल ने बताया कि आंधी पानी के दौरान पेड़ के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी. तार को दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें