पोड़ैयाहाट : बुधवार को एनएच 133 के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता चंद्रशेखर दास ने हंसडीहा-पोड़ैयाहाट सड़क निर्माण कार्य की जांच की. उन्होंने संवेदक को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. बताया कि ग्रामीणों ने अलकतरा में पानी मिला कर निर्माण कराने की शिकायत की थी. उक्त शिकायत पर जांच की गयी है.
हर हाल में सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी पर उच्च पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया जायेगा. इधर, जेवीएम नेता गणेश साह ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह पारदर्शिता के साथ होना चाहिए. गड़बड़ी पाये जाने पर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में संवेदक के खिलाफ शिकायत की जायेगी. इस मौके पर जेइ लोबिन चंद्र डे आदि उपस्थित थे.