बैठक में निर्णय . मांगें पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह की धमकी
Advertisement
25 को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेंगे होमगार्ड जवान
बैठक में निर्णय . मांगें पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह की धमकी गोड्डा के गृहरक्षक आर पार के लड़ाई के मूड में 26 से शहीद स्तंभ परिसर में देंगे अनिश्चितकालीन धरना गोड्डा : झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक गुरुवार को कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने की. श्री यादव […]
गोड्डा के गृहरक्षक आर पार के लड़ाई के मूड में
26 से शहीद स्तंभ परिसर में देंगे अनिश्चितकालीन धरना
गोड्डा : झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की बैठक गुरुवार को कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने की. श्री यादव ने बताया कि 11 अप्रैल को पुलिस केंद्र गोड्डा में गृहरक्षकों के साथ भेदभाव एवं मनमानी तरीके से नियम को ताक पर रख कर गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो सरकार व मुख्यालय होमगार्ड के आदेश की अवहेलना किया गया है. जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है. बैठक में संघ के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि पांच सूत्री मांगों को लेकर शहीद स्तंभ परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जायेगा.
मांगें पूरी नहीं होने पर 25 अप्रैल को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. 26 को गृहरक्षकों का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन प्रारंभ होगा. 27 अप्रैल से शहीद स्तंभ में संघ के प्रतिनिधि आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. इसके बावजूद 28 अप्रैल तक मांगें पूरा नहीं किया गया तो 29 अप्रैल को 4:30 बजे संघ के प्रतिनिधि आत्मदाह करने को विवश हो जायेंगे. मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री सिकंदर यादव, नित्यानंद यादव, कैलाश यादव, पवन कुमार गुप्ता, सीताराम यादव, महिकांत पासवान, मो मजबूल अंसारी, कन्हाई लाल यादव, सुबोध मंडल, जयपाल यादव, रामप्रवेश यादव, कांति रविदास, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
क्या हैं गृहरक्षक संघ की मांगें
गोड्डा जिले में वर्तमान प्रभारी मेजर बबन सिंह द्वारा गृहरक्षकों को प्रताड़ित करना बंद करें, सरकार/ मुख्यालय होमगार्ड आदेश को शत प्रतिशत लागू किया जाये, जिले में गृहरक्षकों को घरेलू कार्य आवास में बंद करा कर थाना ड्यूटी पर लगाया जाये, बबन सिंह प्रभारी मेजर द्वारा अवैध ड्यूटी पर लगाये गये गृहरक्षकों की भत्ता उनके वेतन से काट कर दिये जाने, गोड्डा जिले में बेरोजगारी को देखते हुए गृहरक्षकों का शत प्रतिशत ड्यूटी में लगाये जाने की मांग शामिल है.
होमगार्ड का शोषण नहीं होगा बरदाश्त
प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि जिले के होमगार्ड जवानों का शोषण किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. शोषण के विरुद्ध पहले भी लड़ाई कर सिस्टम में रहे पदाधिकारी को सबक सिखाने का काम किया गया है. इस बार भी मांगों के आलोक में पुरजोर लड़ाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement