पथरगामा : पथरगामा पुलिस ने मंगलवार को अवैध कोयला से लदा ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस ने चिलकारा गांव के बंगाली टोला से ट्रैक्टर को पकड़ा. मामले में पुलिस ने छह लोगों को शंका के आधार पर पूछताछ के लिये थाना ले गयी. नियाम मंडल नामक व्यक्ति के घर कोयलास मिला है.
क्या है मामला
पथरगामा थाना के चिलकारा गांव के निताय मंडल के घर अवैध कोयला लदा बिना नंबर ट्रैक्टर की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद ने छापेमारी की और अवैध कोयला से लदा ट्रैक्टर जब्त किया. पुलिस निताय मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले आई है.
वहीं अन्य पांच लोगों को भी पूछताछ के लिये थाना लाया गया है.
‘‘चिलकारा गांव के निताय मंडल के घर से कोयला लदा ट्रैक्टर व निमाय मंडल को गिरफ्तार किया गया है. अब तक ट्रैक्टर मालिक का पता नहीं चल पाया है. मामला दर्ज किया जा रहा है.’’
सुधीर प्रसाद, थाना प्रभारी पथरगामा