महगामा : प्रखंड के हवाई अड्डा मैदान में इसीएल में कार्यरत प्राइवेट वाहन चालक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चालक संघ के अध्यक्ष पवन मंडल ने की. इसमें चालकों ने अपने अधिकार की लड़ाई को तेज करने का निर्णय लिया. मौके पर कहा कि प्राइवेट वाहन चालक संघों के साथ इसीएल सौतेला व्यवहार कर रहा है.
आज तक चालकों को इसीएल की ओर से कोई आई कार्ड प्रदान नहीं किया गया है और न ही कोई यात्र बीमा कार्ड. दुघर्टना के बाद चालकों को कोई देखने वाला नहीं है.चालक जान हथेली पर रखकर कोयला ढुलाई कार्य में लगे है. मौके पर चालक संघ के सचिव संजीव कुमार, रतन शुक्ला, बाबूलाल झा, पिंटू आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.