प्रधान जिला जज की अदालत ने सुनाया फैसला
Advertisement
विभिन्न मामलों में पांच की नियमित जमानत खारिज
प्रधान जिला जज की अदालत ने सुनाया फैसला गोड्डा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने जेल में बंद विभिन्न मामलों के पांच आरोपी की नियमित जमानत अरजी खारिज कर दी गयी. जेल में बंद पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 118/16 के अप्राथमिकी आरोपी जहीर अंसारी एवं सत्तार अंसारी जो पोड़ैयाहाट थाना के […]
गोड्डा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर प्रसाद सिंह ने जेल में बंद विभिन्न मामलों के पांच आरोपी की नियमित जमानत अरजी खारिज कर दी गयी. जेल में बंद पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 118/16 के अप्राथमिकी आरोपी जहीर अंसारी एवं सत्तार अंसारी जो पोड़ैयाहाट थाना के मधुकुप्पी के रहने वाले है, ने जमानत हेतु उक्त न्यायालय में आवेदन दाखिल किया था.
एसकेएस भारत फाइनेंस हंसडीहा दुमका के कर्मी विश्वजीत भंडारी सप्ताहिक वसूली कर 21.916 को मधुकुप्पी से तालझारी के लिए अपने मोटरसाइकिल से निकले. लगभग 12:30 बजे मधुकुप्पी मदरसा के पास दो आदमी ने जबरन उनक ो रोककर पिस्तौल का भय दिखा कर मदरसा ले गाया तथा 52 हजार रूपया, लेपटोप तथा मोबाइल लूटकर जंगल में भाग गया
. विश्वजीत भंडारी ने अज्ञात के विरूद्ध पोड़ैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में दोनों को गिरफ्तार किया था. वहीं महागामा थाना कांड संख्या 142/16 के नामदज आरोपी बमबम सिंह की जमानत अरजी को न्यायालय द्वारा अस्वीकृत कर दिया है. बमबम सिंह जो सनोखर थाना अंतर्गत धनोखर का निवासी है को महागामा पुलिस द्वारा 24.12.16 को दियाजोरी पुलिया के पास देसी पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था तभी से वह जेल में बंद है. राहजनी के एक मामले में दर्ज सुंदरपहाड़ी थान कांड संख्या 4 दिसंबर 2016 के अप्राथमिकी आरोपी दिनेश यादव की जमानत अरजी को न्यायालय ने खारिज कर दिया. न्यायालय ने जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी मुफसिल थाना अंतर्गत लक्ष्मी गांव के जहीर अंसारी को जमानत नहीं दी है. दुष्कर्मी ने 8 मार्च 2017 को संध्या 7 बजे गांव के ही एक महिला के साथ दुष्कर्म की असफल प्रयास उस समय की गयी थी जब शौच से वापस आ रही थी. आरोपित जहीर अंसारी 11 मार्च 2017 से ही जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement