Advertisement
द्रोपद उपस्वास्थ्य केंद्र की दो एएनएम से स्पष्टीकरण
डीसी के निरीक्षण में उप स्वास्थ्य केंद्र से थी गायब डीसी के निर्देश पर सीएस ने की कार्रवाई गोड्डा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण राम ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र द्रोपद के दो एएनएम सहित एक मलेरिया कर्मी को 24 में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया […]
डीसी के निरीक्षण में उप स्वास्थ्य केंद्र से थी गायब
डीसी के निर्देश पर सीएस ने की कार्रवाई
गोड्डा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण राम ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र द्रोपद के दो एएनएम सहित एक मलेरिया कर्मी को 24 में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. बता दें कि पिछले दिनों डीसी ने उप स्वास्थ्य कें द्र द्रोपद का निरीक्षण किया था. इस दौश्रान अनुबंधित एएनएम सिंधू कुमारी व रेगुलर एएनएम खगेश्वरी देवी तथा मलेरिया कर्मी दिलीप सिंह अनुपस्थित मिले थे.
डीसी ने सीएस को त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीएस ने बताया कि डीसी के निर्देश के आलोक में दोनाें एएनएम व मलेरिया कर्मी को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. जवाब नहीं देने पर दोनों एएनएम पर गाज गिरना तय है. इधर, पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के गांधीग्राम उप स्वास्थ्य केंद्र तथा पोड़ैयाहाट प्रखंड के महेशकुतरो उप स्वास्थ्य केंद्र में जनवरी माह में शून्य डिलेवरी के मामले को लेकर दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र की संबंधित एएनएम को शनिवार को होने वाले स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में टीआर परेड कराया जायेगा.
सभी एएनएम को उप स्वास्थ्य कें द्र में रह कर ही कार्य करना है. अगर उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है तो पास के भाड़े के मकान में रह कर स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी करनी है. इस मामले में किसी तरह की कोई लापरवाही बारदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा गांधी ग्राम व महेशकुतरो उपस्वास्थ्य केंद्र के जनवरी माह में शून्य डिलेवरी के मामले में समीक्षा बैठक में संबंधित एएनएम को पूछताछ की जायेगी.
-डॉ प्रवीण राम, सीएस गोड्डा
सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर के उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति चिंताजनक
अांबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन के संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर के सुदूर क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति चिंताजनक है. गोड्डा से एएनएम सुदूर क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों में जाती हैं. एक दो स्वास्थ्य कें द्र को छोड़ कर उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम नहीं रहती है. संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र में मॉनिटरिंग नहीं करते हैं. इस और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नजर नहीं पड़ रही है.
महापुरुषों की जीवनी से सीख लें युवा
देश की आजादी दिलानेवाले वीर शहीदों को नमन करते कई संगठनों ने युवाओं को उनके नक्शेकदम पर चलकर जिला व राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने का संदेश दिया.
गोड्डा : शहर के बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल परिसर में सोमवार को विभिन्न संगठनों ने बलिदान दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय विभूति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम बुद्धिजीवियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच सचिव राजेश झा ने की.
उन्होंने कहा कि 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेंड पार्क में अंगरेजों से लड़ते चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए शहादत दी थी. आज नौजवानों को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में डीएसइ अशोक कुमार झा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह, बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के कारण हमारा देश आजाद हुआ है. नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि अपने कर्तव्य को समझें, समाज में संगठित होकर अच्छे कार्य को करें. यहीं चंद्रशेखर आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विचार गोष्ठी में डॉ जी अली, डॉ श्यामाकांत झा, सेवानिवृत शिक्षक माधवचंद्र चौधरी, विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े सुरजीत झा ने भी अपने-अपने विचारों को रखे. मौके पर सीताराम राउत, मनोज टुडू, अमित राय, करुणाकर झा, नरेंद्र मिश्रा, मुन्ना पंडित, रामवचन द्विवेदी, रामदेव सिंह, ललन सिंह, सच्चिदानंद मंडल, मनीलाल भगत, इंद्रजीत शर्मा, गुड्डू, सुमन, मो अफरोज शामिल थे.
पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन की बैठक को निरस्त करे जिला प्रशासन
स्थानीय सरकंडा स्थित पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास पर साेमवार को जमीन बचाओ अडाणी भगाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गयी. विधायक ने बताया कि बार बार डीसी से लेकर सचिव तक छह दिसंबर को गलत तरीके से हुई जनसुनवाई को रद्द करने की मांग की गयी.
बावजूद इस मामले पर कोई पहल नहीं हुई. वहीं पांच मार्च को पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन को लेकर सभा होगी. इसको लेकर प्रदूषण बोर्ड के सचिव को फोन पर संपर्क किया और बताया कि 45 दिन पहले ही इसकी सूचना अखबार में प्रकाशित करनी चाहिये. इस पर सचिव ने बताया कि यह आवश्यक है. पता लगाकर जानकारी दूंगा. पुन: सचिव से संपर्क किया तो बताया कि 30 जनवरी को धनबाद के अखबार में बैठक की सूचना प्रकाशित हुई है. इसके बाद सचिव से मीटिंग रद्द करने व नयी तिथि निकालने की मांग की गयी.
प्रदीप यादव ने कहा कि पर्यावरणीय के लिये आसपास के प्रभावित इलाके के 10 किमी क्षेत्र में कंपनी की ओर से सर्वे किया था. उसी को आधार मानकर सभी लोगों को सभा में शामिल किया जायेगा. अगर प्रशासन इस बात पर कारवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. इस अवसर पर भाई चिंतामणी, पूर्व मुखिया गोपाल यादव, मुखिया प्रतिनिधि राम यादव, सूर्यनारायण हेंब्रम, सुबोध कुमार झा, रामजीवन पासवान, फारूख अंसारी, अरविंद पंजियारा, भगत हेंब्रम, समसूर आलम, अशोक यादव आिद थे.
पर्यावरण बरबादी की चिंता केवल विधायक को : प्रशांत
पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने कहा कि विधायक प्रदीप यादव को आजकल किसान व पार्यावरण की सर्वाधिक चिंता है. ऐसी चिंता उनके मन में लगातार आती तो गोड्डा के विकास में कमी रहती. पिछले दिनों जनसुनवाई रैयतों के साथ हुई थी. लोगों ने सहमति दी है. पांच मार्च को भी होने वाली पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन की बैठक में भी पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. जिसे जानकारी लेनी है वे आराम से पत्र व्यहार कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement