27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचेगी बाइक रैली

गोड्डा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सालखन मुर्मू के नेतृत्व में झारखंड सत्याग्रह मोटरसाइकिल रैली का जत्था बुधवार को गोड्डा से साहिबगंज रवाना हो गया. साहिबगंज में गुरुवार को प्रचार-जत्था अपने कार्यक्रम का अंत करेंगे. साहिबगंज रवाना होने से पहले सालखन मुर्मू अपने प्रचार जत्थे के साथ किसान भवन पहुंचे.यहां […]

गोड्डा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सालखन मुर्मू के नेतृत्व में झारखंड सत्याग्रह मोटरसाइकिल रैली का जत्था बुधवार को गोड्डा से साहिबगंज रवाना हो गया. साहिबगंज में गुरुवार को प्रचार-जत्था अपने कार्यक्रम का अंत करेंगे.

साहिबगंज रवाना होने से पहले सालखन मुर्मू अपने प्रचार जत्थे के साथ किसान भवन पहुंचे.यहां उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि झारखंड अस्मिता को बचाने के लिये सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करना होगा. एक्ट में संशोधन से तमाम आदिवासी व मूलवासी लुट जायेंगे. सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को यहां बसाना चाहती है. लेकिन इन कंपनियों के बसने से आदिवासी व मूलवासी का अस्तित्व ही मिट जायेगा. इसीलिये अस्मिता बचाने के लिये जागरूकता जरूरी है. 22 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा के पवित्र जन्मस्थली उलिहातु से की दगयी है.
यह सिर्फ जागरूकता है. बताया कि विपक्षी पार्टियां विरोध 2019 के चुनाव के लिये कर रही है न कि आदिवासियों व मूलवासियों की रक्षा के लिये. झारखंडी अस्मिता को बचाये जाने के लिये राज्य के कुल 28 आदिवासियों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये ताकि वे भी सुरक्षित रह सके. नहीं तो आने वाले समय में वे भी कहीं के नहीं रहेंगे. इस अवसर पर सुमित्रा मुर्मू, किशोर किस्कू, भरत हांसदा, बलराम सोरेन, होपना मुर्मू, सुनील हांसदा, आनंद मुर्मू, सोनाराम सोरेन, बिरसा मुर्मू, भीम मुर्मू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें