आक्रोश. सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
Advertisement
गोड्डा-पोड़ैयाहाट मार्ग तीन घंटे जाम
आक्रोश. सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा भटौंदा के पास सड़क जाम करते परिजन व ग्रामीण. पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार के मुआवजे बाद टूटा जाम जाम के दौरान परेशान रहे यात्री बस के पैसेंजर पोड़ैयाहाट : सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे […]
भटौंदा के पास सड़क जाम करते परिजन व ग्रामीण.
पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार के मुआवजे बाद टूटा जाम
जाम के दौरान परेशान रहे यात्री बस के पैसेंजर
पोड़ैयाहाट : सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर भटौंधा के पास गोड्डा-पोड़ैयाहाट मार्ग को तीन घंटे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. मजदूर फ्रांसिस बास्की के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. जाम के दो घंटे बाद पोड़ैयाहाट पुलिस ने जाम हटाने की कोशिशि कर रही थी. पर ग्रामीण बिना मुआवजे की राशि लिए पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोंक-झोक भी हुई. इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर कुमार, एएसआइ सहदेव सिंह, सुधीर कुमार जाम स्थल पर मौजूद थे.
वहीं अंचल कार्यालय से आये राजस्व कर्मचारी सरोज साह ने पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये की सहायता राशि देकर जाम हटवाया. मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के पांडुबथान स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मजदूर की मौत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इस हादसे में रफायल टुडू भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके पैर व सिर में गंभीर चोटें आयी है. सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है.
जाम स्थल पर पुलिस व ग्रामीणों में हुई तीखी नोक-झोंक
ग्रामीणों ने तकरीबन सुबह सात बजे से ही शव को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया था. जाम लगने के कारण दोनों ओर से कई वाहन फंस गये. तकरीबन तीन घंटे के बाद ही जाम को खत्म कराया गया. दो घंटे के बाद पोड़ैयाहाट पुलिस पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. पर आक्रोशित ग्रामीण बिना मुआवजा के मानने को तैयार नहीं थे. जाम कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में फंसाने के पुलिस के अल्टीमेटम के बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गये. गुस्साये ग्रामीण गाली-गलौज करने पर भी उतर आये. हालांकि बाद में वरीय अधिकारियों को जाम की सूचना मिलने के बाद अंचल से निरीक्षक ने पहुंचकर परिजनों को सहायता राशि देकर जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement