22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

दंडाधिकारी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज सरकारी काम में बाधा डालने व संपत्ति नुकसान का है आरोप कांड संख्या 186/14 दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस गोड्डा : अडाणी की ओर से जमीन अधिग्रहण को लेकर मोतिया में हुई सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई के दौरान हंगामा व पथराव करने के आरोप में […]

दंडाधिकारी के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज
सरकारी काम में बाधा डालने व संपत्ति नुकसान का है आरोप
कांड संख्या 186/14 दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
गोड्डा : अडाणी की ओर से जमीन अधिग्रहण को लेकर मोतिया में हुई सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई के दौरान हंगामा व पथराव करने के आरोप में मुफस्सिल थाना में 150 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी गोपाल कृष्ण कुंवर ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पथराव किये जाने व सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी मे बताया गया है कि अडाणी के प्रस्तावित पावर प्लांट को लेकर मोतिया में जनसुनवाई निर्धारित की गयी थी. इसमें भीड़ ने पथराव किया गया था. जिला प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी भीड़ द्वारा उपद्रव मचाया गया तथा बाद में पथराव किया गया. इसको लेकर पुलिस को भी लाठी भांजकर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा. इसमें चार-पांच की संख्या में पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये थे. प्राथमिकी में यह भी बताया कि हो हंगामा मचाने वाले 150 की संख्या में लोग थे. सभी जनसुनवाई के दौरान हंगामा करने आये थे.
मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 186/14 के तहत धारा 307,353,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. याद हो कि छह दिसंबर को मोतिया व बक्सरा पंचायत में पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर सामाजिक अंकेक्षण के तहत रैयतों का पक्ष लिया जा रहा था. इसमें ही अक्रोशित भीड़ ने मोतिया में जनसुनवाई के विरोध में जबर्दस्त हंगामा करते पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद पुलिस को भी उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें