विद्यालय प्रबंधन समिति का जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह सेमिनार स्थगित
Advertisement
धरी रह गयी तैयारी हजारों का नुकसान
विद्यालय प्रबंधन समिति का जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह सेमिनार स्थगित टेंट तंबू में 10 हजार व खाद्य सामग्री में 25 हजार का खर्च गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय प्लस टू विद्यालय के मैदान में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह सेमिनार बुधवार स्थगित कर दिया […]
टेंट तंबू में 10 हजार व खाद्य सामग्री में 25 हजार का खर्च
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय प्लस टू विद्यालय के मैदान में झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह सेमिनार बुधवार स्थगित कर दिया गया. सरकार के शिक्षा सचिव व निदेशक के निर्देश पर सेमिनार को स्थगित किया गया है.
विद्यालय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने को लेकर प्रशिक्षण व सेमिनार में जिलेभर के हजारों स्कूल के अध्यक्ष व सचिव भाग लेनेवाले थे. सेमिनार की तैयारी दो दिन से चल रही थी. मैदान में टेंट तंबू लगाये गये थे. मंच बनाया गया था. हजारों लोगों के बैठने के लिए कुरसी की व्यवस्था की गयी थी. सेमिनार स्थगित होने से मिठाई व सब्जी पूरी तरह बरबाद हो गयी है, जबकि टेंट तंबू में 10 हजार की राशि और खाद्य सामग्री में 25 से 30 हजार रुपये की बरबादी हुई है.
अध्यक्ष सचिव को हुई परेशानी
सेमिनार को लेकर सभी नौ प्रखंडों से आये अध्यक्ष सचिव को अचानक लिये गये निर्णय व सेमिनार के स्थगित कर देने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, ठाकुरगंगटी, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र से आने वाले अध्यक्ष सचिव को सेमिनार के स्थगित कर देने से काफी परेशानी हुई है.
सेमिनार के लिए बनाया गया भोजन.
शीतकालीन सत्र के कारण स्थगित हुआ सेमिनार
विधान सभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र में गोड्डा जिला के विधायक होने रांची गये हैं. सेमिनार में विधायक नहीं शामिल हो पाये. इस कारण सेमिनार को सचिव व निदेशक के निर्देश के बाद स्थगित कर दिया गया.
जिलास्तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण सह सम्मेलन होना था. चूंकि विधान सभा सत्र चल रहा है. शिक्षा सचिव व निदेशक ने तत्काल सेमिनार को स्थगित करना पड़ा है.
-अशोक कुमार झा, डीएसइ गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement