हंगामेदार रही सुंदरपहाड़ी बीस सूत्री की बैठक
Advertisement
उठा परती भूमि प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी का मामला
हंगामेदार रही सुंदरपहाड़ी बीस सूत्री की बैठक कृषि विभाग के पास 10 लाख रुपये का लेखा-जोखा नहीं चालू वित्तीय वर्ष में किया गया है खर्च 15 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की मासिक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस […]
कृषि विभाग के पास 10 लाख रुपये का लेखा-जोखा नहीं
चालू वित्तीय वर्ष में किया गया है खर्च
15 दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की मासिक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने की. बैठक काफी हंगामेमदार रही है. शुरुअत में ही कृषि विभाग की परती भूमि प्रोत्साहन राशि 10 लाख की गड़बड़ी मामले को सदस्यों ने मुद्दा बनाया. सदस्यों ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग की ओर से परती भूमि प्रोत्साहन राशि में दस लाख रुपये खर्च किया गया है.
विभाग के पास इसका कोई लेखा जोखा नहीं है. इसकी रिपोर्ट के अलावा इस वित्तीय वर्ष में परती भूमि प्रोत्साहन राशि में होने वाले लक्ष्य की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर तैयार करने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी विकास रॉबर्ट ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में परती भूमि प्रोत्साहन राशि के खर्च की पूरी जानकारी नहीं है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि गेहूं बीच के वितरण की जानकारी भी नहीं दी गयी है. खनन निरीक्षक को प्रखंड क्षेत्र में होने वाले अवैध उत्खनन कार्य के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. खनन निरीक्षक ने कहा है कि अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
शौचालय निर्माण की ली अद्यतन जानकारी
बीस सूत्री अध्यक्ष व सदस्यों ने पीएचइडी विभाग से स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले शौचालय निर्माण कार्य के बारे में पूछा. विभाग द्वारा बताया गया कि पहले फे ज में तिलाबाद पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य करना है. एक एक घर का डाटा लिया जा रहा है.
पंचायत सचिव करें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन
बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सभी पंचायत सचिव योग्य लाभुकों का चयन करें. सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन सही से करना है. पंचायत सचिवालय में संचालित योजनाओं की सूची चिपकाने का कार्य करें. साथ ही क्षेत्र भ्रमण में जाने से पूर्व संबंधित पंचायत सचिव पंचायत सचिवालय के दीवार पर अपना मोबाइल नंबर तथा क्षेत्र में कहां भ्रमण करेंगे.
बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा व अन्य.
अनुपस्थित पदाधिकारी के एक दिन वेतन काटने का निर्देश
अध्यक्ष श्री साहा ने बीडीओ को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी के एक दिन के वेतन काटे जाने का निर्देश दिया. कहा कि इस मामले में डीसी का स्पष्ट निर्देश है कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी का एक दिन का वेतन काटें. ऐसा नहीं होने पर अब सरकार को लिखित रिपोर्ट की जायेगी. इस अवसर पर बीडीओ ज्ञानेंद्र, जिप सदस्य सुभाष हेंब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी आरडी पासवान, जेएसएस राजाराम पासवान, उप प्रमुख अनिल सोरेन, सदस्य श्यामसुंदर राम, किशोर पंडित, रूपनारायण तिवारी, प्रेमलता, खैरूल अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement