उदासीनता .छठ महापर्व आने में अब दो दिन ही शेष बचे, कई तालाबों में पसरी है गंदगी
Advertisement
प्रखंडों में अब तक छठ घाटों की नहीं हुई सफाई
उदासीनता .छठ महापर्व आने में अब दो दिन ही शेष बचे, कई तालाबों में पसरी है गंदगी मूलर्स टैंक, राजकचहरी, शिवगंगा तालाब, गोढ़ी तालाब की हुई पूरी सफाई भतडीहा तालाब तथा चित्रगुप्त नगर तालाब की नहीं हुई सफाई गोड्डा : लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर गोड्डा में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भगवान […]
मूलर्स टैंक, राजकचहरी, शिवगंगा तालाब, गोढ़ी तालाब की हुई पूरी सफाई
भतडीहा तालाब तथा चित्रगुप्त नगर तालाब की नहीं हुई सफाई
गोड्डा : लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर गोड्डा में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. भगवान भास्कर के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई नगर पंचायत की ओर से युद्ध स्तर पर चल रही है. डीसी के सभी घाटों के मुआयना एवं निर्देश के बाद स्वयं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राहुलजी आनंदजी एवं नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की देख रेख में दर्जनों मजदूर एक साथ सफाई कार्य में लगे हैं. शहर के प्रसिद्ध मूलर्स टैंक,
शिवपुर के शिवगंगा तालाब, राजकचहरी तालाब, गोढ़ी स्थित तालाब का सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है. मगर विभिन्न प्रखंडों के तालाबों व नदियों की अब तक सफाई नहीं हुई है. वहीं शहर से सटे पंचायत क्षेत्र में भतडीहा तालाब तथा गोड्डा कॉलेज स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी के तालाब की भी सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी मोती प्रसाद ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में मुहल्ले के लोग स्थानीय तालाब में अर्घ्य देते हैं. मगर अब तक तालाब की सफाई के लिए प्रशासन की ओर से कदम नहीं उठाया गया है.
मेहरमा का तालाब घाट व राजकचहरी तालाब में पसरी गंदगी.
सभी घाटों व तालाबों में चूना का छिड़काव हो : राजेश
भाजपा नेता सह राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव राजेश झा ने डीसी से अनुरोध किया है कि शहर के विभिन्न छठ घाटों के प्रदूषित जल का देखते हुए चूना व कीटनाशक का छिड़काव कराया जाये. तालाब में चूना के छिड़काव से बीमारियों के संक्रमण का भय नहीं रहेगा तथा लोग व्रती आराम से अर्घ्य दे सकेंगे. श्री झा ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले छठ घाटों की सफाई के लिए प्रखंड प्रशासन तथा मुखिया को संयुक्त रूप से अभियान तेज कर सफाई करने का अनुरोध किया है.
छठ पर्व की तिथि को लेकर आचार्य पंडित काशीनाथ मिश्रा ने व्रत की दी जानकारी: गोड्डा. छठ पर्व को लेकर व्रतियों में तिथि को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इसका सामाधान करते हुए आचार्य पंडित काशीनाथ मिश्रा ने आवश्यक जानकारी दी है. श्री मिश्रा ने बताया कि छठ व्रती तथा भक्त किसी भी प्रकार के संदेह में न पड़ें, छठ पर्व को लेकर नहाय खाय चार नवंबर को है. इस कारण तीन नवंबर को संयम या नहाय-खाय न करें. उन्होंने बताया कि इस तरह चार नवंबर को कद्दू-भात सह नहाय खाय, पांच नवंबर को खरना तथा छह नवंबर को सांय कालीन एवं सात नवंबर को प्रात: अर्ध्य के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा.
मेहरमा में भी तालाबों की नहीं हुई सफाई
मेहरमा प्रखंड में पड़ने वाले छठ घाटों में मुख्य रूप से पिरोजपुर तालाब, मेहरमा तालाब तथा ढोलियानदी छठ घाट में कूड़े कचरे का अंबार लगा है. प्रखंड प्रशासन की ओर से सफाई कार्य नहीं कराये जाने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
पिरोजपुर तालाब में हजारों की संख्या में व्रती अर्घ्य देती हैं. मगर अब तक तालाब की सफाई नहीं हुई है.
-सौरभ कुमार.
मेहरमा तालाब की अब तक सफाई नहीं हुई है. पर्व में मात्र दो दिन शेष बचे हैं. लेकिन अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है.
-नीतीश कुमार
ढोलिया नदी घाट में करीब बीस हजार से अधिक लोग अर्घ्य देते हैं. घाटों की साफ-सफाई तथा सजाने का काम नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.
– दीपक कुमार मिश्रा
मेहरमा प्रखंड प्रशासन को छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए अविलंब पहल करनी चाहिए.
– विभाष कुमार सिन्हा
ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेहरमा तालाब पूरी तरह से उपेक्षित है. सफाई के अभाव में व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
-ज्ञानेश्वर कुमार
मेहरमा के डोय, अमौर, सुढ़नी, सिंघाड़ी, सिमानपुर आदि तालाब की भी सफाई नहीं हुई है. पंचायत प्रतिनिधि इस मामले पर ध्यान दें तथा अविलंब साफ-सफाई करायें. ‘
-रविशंकर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement