बुनियादी समस्याओं को दूर करने की उठायी मांग
Advertisement
ग्रामसभा में ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी
बुनियादी समस्याओं को दूर करने की उठायी मांग गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के भदरिया पंचायत के बड़ा डुमरहील गांव में दो दिवसीय ग्रामसभा का आयोजन किया गया. हमारी योजना हमारा विकास के तहत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी. बताया कि विशेष रूप से ग्राम सभा में […]
गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के भदरिया पंचायत के बड़ा डुमरहील गांव में दो दिवसीय ग्रामसभा का आयोजन किया गया. हमारी योजना हमारा विकास के तहत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी. बताया कि विशेष रूप से ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पेयजल समस्या, शौचालय, आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सुविधा नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया. पेयजल हेतु ग्रामीणों ने आबादी के अनुसार चापानल की व्यवस्था गांव में कम होने की बात कही. गांव के कम ही लोगों को शौचालय का लाभ मिल पाया है. ग्रामीणों ने कहा कि राजाभीठा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है.
लेकिन किसी भी दिन केंद्र में रोगी का इलाज नहीं होता है. पदस्थापित डॉ केवल सोमवार व शुक्रवार हटिया के दिन ही आते हैं. ऐसे में यहां के गरीब ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सभी प्रमुख समस्याओं के समाधान करने की मांग ग्रामीणों ने की है. मौके पर दौरान ग्रामीण आलोक कुमार, युगल कुमार, मंटू कुमारी, बिजली कुमारी, प्रधान, प्रवीण आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement