गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड में नक्सली मुठभेड़ के बाद रविवार को डीआइजी अखिलेश कुमार झा सर्चअभियान में शामिल होकर जवानों के हौंसला बढ़ाया. रविवार को सबसे पहले डमरू के एसएसबी पिकेट में पहुंचकर डीआइजी ने एसपी संजीव कुमार के साथ बैठक की. दोनों अधिकारी वहां से सुसनी में बन रहे नये पिकेट की जानकारी ली. इस दौरान बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे. जानकारी में एसपी संजीव कुमार ने डीआइजी के हवाले से बताया कि नक्सलियों को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है.
उसके पास केवल एक ही उपाय है कि मुख्य धारा में आने के लिये सरेंडर करे. इस मामले में सरकार का भी सहयोग मिलेगा या फिर पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
दो टुकड़ी ने चलाया सर्च अभियान : रविवार को जिला पुलिस बल , एसएसबी व सैफ जवानों ने बेलपहाड़ी व आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में दिनभर कांबिंग आॅपरेशन सह सर्च अभियान चलाया. सुरक्षा जवानों की दो टोली इस अभियान में लगी रही.
चारों ओर से घिरे…
एक टोली का नेतृत्व एसडीपीओ अभिषेक कुमार कर रहे थे. थाना प्रभारी सुंदरपहाड़ी जर्नाधन सिंह, देवदांड़ के जुल्फकार अली के साथ करीब 40 की संख्या में एसएसबी तथा सैफ के जवानों ने सर्च आॅपरेशन चलाया. वहीं दूसरी टीम डीएसपी आरके मित्रा के नेतृत्व में सुंदरपहाडी के सुसनी तथा बेलपहाड़ी के बीच जमरो झरना के पास ऑपरेशन चलाया. इसमें सैफ जवानों के साथ एसएसबी की टीम व इंसपेकटर ब्रज किशोर कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार शामिल थे.
इस अभियान में सैफ व जिला पुलिस बल मिलाकर करीब 400 की संख्या जवान में सर्च अभियान में लगे है. अभियान में कुल छह कंपनी लगी है.
चारों ओर से घेराबंदी : दुमका की ओर से सुंदरपहाडी के सीमावर्ती क्षेत्र में दो टीम तथा पाकुड़ की ओर से एक टीम कांबिंग कर रही है. एसपी का दावा है कि शनिवार की घटना में दो नक्सल घायल है. गांव वालों के मुताबिक, एक महिला तथा एक पुरूष है. महिला दस्ता के पांव में तथा पुरूष के जांघ में गोली लगी है. रात्रि के समय ऐसे नक्सलियों के जंगल की ओर चले जाने की संभावना जतायी जा रही है. नक्सलियों को पुलिस के अभियान के कारण गांव से बाहर जाने की वजह से जंगल में सर्च करने में परेशानी हो रही है.
सरेंडर कर मुख्य धारा में आये या फिर होगी बड़ी कार्रवाई : डीआइजी
सुसनी में बन रहे पुलिस पिकेट का डीआइजी ने किया निरीक्षण
एसपी के साथ बैठ कर नये रणनीति पर विचार
एसपी का दावा : घिर गया है चारों ओर से नक्सली, गांव छोड़ जंगल में छिपे हैं
एसपी संजीव कुमार कर रहे है माॅनिटरिंग
एसडीपीओ अभिशेष कुमार के नेतृत्व में बेलपहाड़ी व पहाड़पुर गांव तथा जंगलों में चल रहा सर्च अभियान
रविवार को जोरदार सर्च अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल पहले से दो टीमें वापस कर नयी टीम लगा दी गयी है. सोमवार को भी पुलिस क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलायेगी.
पुलिस की कुल छह कंपनी इस अभियान में लगी है. पाकुड व दुमका की ओर से कुल तीन कंपनी लगी है. नक्सलियों को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखी है, अगर सरेंडर करती है तो सरकार के नियम के मुताबिक पूरी तरह से सहयोग को तैयार है. नहीं तो पुलिसिया कार्रवाई को तैयार रहना होगा.